मुंबई। पाकिस्तान (Pakistan) ने डायरेक्टर इरम परवीन बिलाल की मूवी आई विल मीट यू देयर (I Will Meet You There) को अपने देश में बैन कर दिया है। पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड की तरफ से लिए गए इस एक्शन के बाद फिल्म के एक्टर फराह ताहिर ने भी नाराजगी जताई है। पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड का मानना है कि यह मूवी उनके देश की सही संस्कृति को नहीं दिखाती और इससे लोगों के बीच मुसलमानों की नेगेटिव इमेज बन रही है। वैसे, बता दें कि ये कोई पहला मामला नहीं है जब पाकिस्तान ने किसी फिल्म को बैन किया है। इससे पहले वहां के सेंसर बोर्ड ने भारत की कई फिल्मों पर बैन लगाया है। जानते हैं ऐसी ही 10 फिल्मों के बारे में।