250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम

एंटरटेनमेंट डेस्क. शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी फिल्म पठान (Pathaan) को लेकर काफी सुर्खियां बंटोर रहे हैं। सोमवार को फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग.. रिलीज हुआ, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म की रिलीज का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म की स्टारकास्ट से जुड़ी फीस की जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Aanand) की इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए हैं। फिल्म में काम करने शाहरुख ने जितनी फीस वसूली है, उसे सुनकर कोई बिना नहीं रह पाएगा। नीचे पढ़ें शाहरुख के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम को कितनी रकम मिली...

Asianet News Hindi | Published : Dec 13, 2022 5:59 AM IST
17
250 Cr की पठान में काम करने शाहरुख खान ने वसूली इतनी FEES, जानें दीपिका-जॉन को मिली कितनी रकम

सबसे पहले बात करते हैं शाहरुख खान की तो रिपोर्ट्स की मानें तो उन्होंने फिल्म में काम करने 100 करोड़ रुपए फीस ली है। फिल्म में शाहरुख जबरदस्त एक्शन करते नजर आएंगे, वहीं लुक भी काफी चेंज दिखेगा।

27

दीपिका पादुकोण फिल्म में लीड एक्ट्रेस हैं। फिल्म में काम करने उन्हें 15 करोड़ रुपए फीस मिली है। दीपिका फिल्म में एक्शन के साथ ग्लैमर का तड़का भी लगाती नजर आएंगी।

37

पठान में जॉन अब्राहम विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं। उन्होंने फिल्म में काम करने 20 करोड़ रुपए वसूल किए हैं। फिल्म में जॉन भी धांसू एक्शन सीक्वेंस करते दिखेंगे।

47

फिल्म में सलमान खान का स्पेशल अपीरियंस है। उनके कैमियो रोल की चर्चा लंबे समय हो रही है और फैन्स दोनों खान को एक फिर साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में काम करने सलमान ने कोई फीस नहीं ली है। 

57

सिद्धार्थ आनंद बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशकों में से एक हैं। वह इससे पहले बैंग बैंग और वॉर जैसी फिल्में बना चुके हैं। पठान को निर्देशित करने के लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं।

67

फिल्म में आशुतोष राणा और डिंपल कपाड़िया भी खास किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, दोनों ने फिल्म में काम करने कितनी रकम चार्ज की है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

77

यशराज के बैनर तले बनी पठान की शूटिंग पूरी हो चुकी है। फिल्म नए साल में 25 जनवरी को रिलीज होगी। खबरों की मानें तो फिल्म का ट्रेलर मूवी रिलीज के आसपास ही आउट किया जाएगा। मेकर्स नहीं चाहते कि फिल्म की स्टोरीलाइन लिक हो। 

 

ये भी पढ़ें
लो बजट की 10 फिल्मों ने 2022 में मचाया गदर, 15 Cr में बनी इस मूवी की कमाई ने हिलाया BOX OFFICE 

शूटिंग के बीच प्रेग्नेंट हुईं ये 8 एक्ट्रेस, किसी ने पूरी की फिल्म तो किसी ने काम करने से किया मना

अक्षय कुमार ने लगाई FLOP की झड़ी, आमिर खान भी ढेर, 2022 में BOX OFFICE फ्लॉप हुए ये 10 सुपरस्टार

इन 3 Khan का बजेगा 2023 में BOX OFFICE पर डंका, जानें क्यों FLOP आमिर खान रहेंगे पर्दे से मिसिंग

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos