Pathaan trailer OUT : पठान में विदेशी फिल्मों के सीन की कॉपी, KRK का नया दावा

एंटरटेनमेंट डेस्क, Pathaan trailer OUT । शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण  ( Shah Rukh Khan, Deepika Padukone ) की अवेटिड फिल्म पठान का धांसू ट्रेलर आज रिलीज हो गया है । इसमें किंग खान आतंकवादियों के खिलाफ एक मुहिम पर निकलते हैं। ट्रेलर में एसआरके का दमदार रोल में दिख रहे हैं।  वे एक सोल्जर के किरदार में हैं, जो आतंकियों से देश की रक्षा करते हैं । वहीं जॉन अब्राहम आतंकी के लीडर के रोल में हैं, जो भारत के खिलाफ साजिश करता है। इस ट्रेलर में कई फाइट सीन फिल्माए गए हैं, कमाल आर खान ने इन सीन्स को विदेशी फिल्मों की कॉपी बताया है। देखें केआरके ने क्या कहा....  

Rupesh Sahu | / Updated: Jan 10 2023, 03:25 PM IST
110
Pathaan trailer OUT : पठान में विदेशी फिल्मों के सीन की कॉपी, KRK का नया दावा

कमाल आर खान ने पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद को कई सीन में विदेशी फिल्मों की नकल करने का आरोप लगाते हुए ट्विटर पर लताड़ लगाई है।
 
 

210

पठान का ट्रेलर आज यानि 10 जनवरी को रिलीज़ कर दिया गया है । शाहरुख खान तकरीबन 4 साल सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन वाली फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे, जिसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं।

310

ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होगी। एक लंबे इंतज़ार के बाद फिल्म मेकर ने इसका ट्रेलर रिलीज़ किया है ।  फैंस को एसआरके का एक्शन अवतार खासा पसंद आया है। 
 

410

ट्रेलर देखने और के बाद शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के फैंस बहुत खुश हैं। वहीं  पठान अलग-अलग मुद्दों की वजह से विवादों में रह चुकी है। 

510

हिंदू संगठनों ने इसके बेशरम रंग गाने में भगवा बिकिनी पर आपत्ति जताई थी । मंत्री और सांसद ने भी इसके अश्लील सीन्स को हटाने की मांग की थी। 

610

तमाम विवादों के बीच सेंसर बोर्ड ने इसके कुछ सीन में बदलाव करने की सिफारिश की थी। जिसमें दीपिका पादुकोण के लोअर पार्ट से फोकस हटाने के लिए कहा गया था।  
 

710

पठान ट्रेलर रिलीज़ होने के बाद कमाल आर खान ने सिद्धार्थ आनंद पर निशाना साधा है । केआरके ने ट्वीट किया, 'फिर से #वॉर देखने के बाद, मैं 100 फीसदी  गारंटी के साथ कह सकता हूं कि डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद एक अच्छी फिल्म नहीं बना सकते।

810

केआरके ने आगे कहा कि सिद्धार्थ आनंद को स्क्रिप्ट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है। वह सिर्फ विदेशी फिल्मों के बड़े-बड़े सीन कॉपी करना जानते हैं। कोई भी दूसरी बार वार झेल नहीं सकता, @TwitterSupport भी नहीं!'
 

910

यह पहली बार नहीं है जब केआरके ने बॉलीवुड फिल्मों की आलोचना की है, वे अक्सर बड़े बैनर की फिल्मों की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं। 

1010

शाहरुख खान लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन से गायब हैं। वहीं वे पठान के जरिए वापसी करेंगे, जहां एक बार फिर दर्शकों पर अपना मैजिक दिखाएंगे। यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु समेत कई भाषाओं में रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें - 
2023 में BOX OFFICE पर भिड़ेगी 2 फिल्में, 250 Cr की इस मूवी से होगी FLOP रणवीर सिंह की टक्कर
सामने आई 250 करोड़ रुपए में बनी 'PS-2' की रिलीज डेट, मेकर्स ने शानदार टीजर के साथ किया ये एलान

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos