अक्षय-रणबीर-सैफ पर भारी न पड़ जाए 1800 Cr की फिल्म, 13 साल बाद BOX OFFICE पर हंगामा करने हो रही रिलीज

एंटरटेनमेंट डेस्क. सितंबर में एक से बढ़कर एक बिग बजट फिल्में रिलीज होने वाली है। लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी फिल्म भी रिलीज हो रही है, जिससे बॉलीवुड के दिग्गजों को एक बार फिर फ्लॉप का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, एक ओर जहां ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 (Ponniyin Selvan: I), रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) और ऋतिक रोशन-सैफ अली खान की विक्रम वेधा जैसी फिल्में रिलीज हो रही है वहीं, दूसरी ओर हॉलीवुड की फिल्म अवतार भी रिलीज हो रही है। रिपोर्ट्स का मानें तो 2009 में आई 1800 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को मेकर्स दोबारा रिलीज कर रहे है। फिल्म को 13 साल बाद दोबारा 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इस फिल्म ने 20 हजार 368 करोड़ रुपए का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था। इस फिल्म के रिलीज होने के बाद इसका दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वॉटर इसी साल 6 दिसंबर को रिलीज होगा, जिसका बजट 19 करोड़ रुपए है। ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या फिल्म अवतार के आगे बॉलीवुड के दिग्गजों की फिल्में टिक पाएंगी या फिर साउथ की फिल्मों के सामने जो हाल हुआ था वैसा होगा। नीचे पढ़ें इस महीने यानी सितंबर में किन बॉलीवुड दिग्गजों की फिल्में रिलीज हो रही है और इनका बजट कितना है...

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2022 12:46 PM / Updated: Sep 05 2022, 04:17 PM IST
17
अक्षय-रणबीर-सैफ पर भारी न पड़ जाए 1800 Cr की फिल्म, 13 साल बाद BOX OFFICE पर हंगामा करने हो रही रिलीज

लगातार फ्लॉप हो रहे अक्षय कुमार की फिल्म कटपुतली 2 सितंबर को रिलीज हो रही है। अक्षय ने इस बार अपने प्लान में चेंज किया है और फिल्म को सिनेमाघरों के बजाए ओटीटी पर रिलीज कर रहे है। बता दें कि इस फिल्म का बजट 100 करोड़ है।

27

300 करोड़ के बजट में बनी डायरेक्टर अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्राास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। रणबीर कपूर-आलिया भट्ट की ये फिल्म करीब 5 साल में बनकर तैयार हुई है। इसकी रिलीज का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा है।

37

करीब 40 से 50 करोड़ के बजट में बनी सनी देओल की फिल्म चुप 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में  पूजा भट्ट, दलकीर सलमान और श्रेया धनवंतरी लीड रोल में है।

47

तमन्ना भाटिया की फिल्म बबली बाउंसर भी 23 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। मधुर भंडारकर की इस फिल्म का बजट करीब 70 करोड़ रुपए है। 

57

जैम्स कैमरुन की ब्लॉकबस्टर फिल्म अवतार एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 23 सितंबर को रिलीज हो रही यह फिल्म पहले ही दुनियाभर में धमाका कर चुकी है।  फिल्म का दूसरा पार्ट अवतार 2 16 दिसंबर को दुनियाभर में रिलीज किया जाएगा।

67

30 सितंबर को सैफ अली खान और ऋतिक रोशन की फिल्म विक्रम वेधा रिलीज हो रही है। करीब 170 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म साउथ फिल्म विक्रम वेधा का रीमेक है। 

77

30 सितंबर को ही ऐश्वर्या राय बच्चन की फिल्म पोन्नियन सेल्वन 1 रिलीज हो रही है। मणि रत्नम की मोस्ट अवेटेड इस फिल्म का बजट 500 करोड़ रुपए है। फिल्म में ज्यादातर साउथ स्टार्स है। 

 

ये भी पढ़ें
वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी

गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral

सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर

Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos