शॉर्ट फ्रॉक में दिखी इस एक्टर की नातिन तो उड़ा मजाक, एक बोला, बचपन की ड्रेस अब क्यों पहन ली?

Published : Jan 22, 2020, 08:05 PM ISTUpdated : Jan 23, 2020, 12:39 PM IST

मुंबई। पूजा बेदी की बेटी और कबीर बेदी की नातिन आलिया फर्नीचरवाला जल्द ही सैफ अली खान के साथ फिल्म 'जवानी जानेमन' से डेब्यू कर रही हैं। सोशल मीडिया पर आलिया का एक फोटो सामने आया है, जिसमें वो शॉर्ट फ्रॉक में नजर आ रही हैं। इस ड्रेस में आलिया को देख लोग उनका जमकर मजाक उड़ा रहे हैं। एक शख्स ने लिखा- ये बचपन की ड्रेस अब क्यों पहनी है? बता दें कि आलिया फिल्म के प्रमोशन के दौरान इस ड्रेस में नजर आई थीं। 

PREV
16
शॉर्ट फ्रॉक में दिखी इस एक्टर की नातिन तो उड़ा मजाक, एक बोला, बचपन की ड्रेस अब क्यों पहन ली?
पूजा बेदी और फरहान इब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी आलिया का जन्म 1997 में हुआ था। पूजा और फरहान का तलाक 2003 में हो चुका है। इसके बाद फरहान ने फरदीन खान की बहन लैला खान से 2010 में शादी कर ली। आलिया ने 2017 में न्यूयॉर्क फिल्म एकेडमी से ग्रैजुएशन कम्पलीट किया है।
26
फिल्म मलंग के प्रमोशन के दौरान आदित्य रॉय कपूर के साथ दिशा पाटनी।
36
जिम के बाहर लोगों को देख कुछ ऐसा था सैफ की बेटी सारा का रिएक्शन।
46
जिम के बाहर कुछ इस अंदाज में नजर आईं मलाइका अरोड़ा।
56
पत्नी महीप के साथ रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए अनिल कपूर के भाई संजय कपूर।
66
फिल्म 'जवानी जानेमन' के प्रमोशन के दौरान आलिया फर्नीचरवाला और सैफ अली खान।

Recommended Stories