HBD Prachi Desai : प्राची देसाई ने कॉम्प्रोमाइज करने से कर दिया था मना, डायरेक्टर फिर भी नहीं छोड़ा था पीछा

Published : Sep 12, 2022, 08:00 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क, Prachi Desai had refused to compromise offer the director : प्राची देसाई ( Prachi Desai) एक बेहद टेलेंटिड और खूबसूरत एक्ट्रेस हैं। उन्होंने टीवी सीरियल्स में शानदार किरदार निभाने के बाद  हिंदी फिल्म इंडस्ट्री  में कदम रखा था। टीवी से आईं एक्ट्रेस के लिए फिल्मों की राह आसान नहीं होती है।  ऐसी कलाकारों को अक्सर हेय दृष्टि से देखा जाता है। वहीं इसके बाद कई फिल्म डायरेक्टर रोल देने के लिए कास्टिंग काउच का शिकार बनाते हैं। प्राची देसाई जिनका आज यानि 12 सितंबर को जन्मदिन है, वे भी बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं। इसका खुलासा उन्होंने खुद किया था....  

PREV
17
HBD  Prachi Desai : प्राची देसाई ने कॉम्प्रोमाइज करने से कर दिया था मना, डायरेक्टर फिर भी नहीं छोड़ा था पीछा

प्राची देसाई ने खुद को कास्टिंग काउच का शिकार बताया था, उन्होंने कहा कि उन्हें एक 'बड़ी फिल्म' में किरदार के बदले कॉम्प्रोमाइज़  करने के लिए कहा गया था।

27

प्राची देसाई ने ये भी कहा कि उन्होंने ऐसी किसी भी शर्त को मानने से इंकार कर दिया था। प्राची ने उस बड़ी फिल्म को साइन करने की बजाए अपनी इज़्ज़त मान-सम्मान को प्राथमिकता दी थी।

37

प्राची ने आगे बताया कि उनके मना  कर देने के बाद भी उस बड़े डायरेक्टर ने उनसे संपर्क साधने की कई बार कोशिश की थी।  उन्होंने कहा कि निर्देशक ने बाद में कई बार उनसे अपनी डिमांड को लेकर संपर्क किया था।
 

47

प्राची देसाई ने कहा कि उन्हें एक बार एक फिल्म में अहम किरदार के लिए प्रपोज किया गया था। वहीं  उन्हें इसकी कीमत चुकाने के लिए रिलेशन बनाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने  इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि निर्देशक ने उन्हें प्रस्ताव ठुकराने के बाद भी बुलाया और अपनी  डिमांड दोहराई थी। 

57

2006 में, प्राची ने पॉप्युलर शो 'कसम से' से अभिनय की शुरुआत की, जिसमें उन्होंने राम कपूर के साथ मुख्य भूमिका निभाई। उन्होंने 2008 में रॉक ऑन के साथ फिल्मों में एंट्री की थी। इसके बाद वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, बोल बच्चन और अजहर जैसी फिल्मों में अभिनय किया।

67

एक इंटरव्यु के दौरान प्राची ने कहा, "मुझे लगता है कि एक रैपोटेटिड बैनर की फिल्म, एक बड़ी फिल्म में कास्ट करने के लिए बहुत सपाट तरीके से कास्टिंग काउच के लिए प्रपोजल दिया गया था। 

Recommended Stories