प्रकाश राज ने 2009 में सलमान खान की फिल्म 'वॉन्टेड' से बॉलीवुड में शुरुआत की। उन्होंने 'सिंघम', 'दबंग-2', 'मुंबई मिरर', 'पुलिसगिरी', 'हीरोपंती', 'जंजीर' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वो साउथ की ड्यूएट, संकल्पम, प्रियम, गनशॉट, हिटलर, नेरुक्कू नेर, स्वर्णमुखी, अप्पू, चामुंडी, इडियट, खडगम, लक्ष्मी नरसिम्हा और यग्नम जैसी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं।