दूसरी तरफ, नेस वाडिया ने प्रिटी के आरोपों को सिरे से नकार दिया था। बता दें कि नेस और प्रिटी फरवरी, 2005 से साथ थे। मई, 2009 में सबसे पहले इनके ब्रेकअप की खबर आई। हालांकि, दोनों ने पब्लिकली कुछ नहीं कहा था। इनके ब्रेकअप की वजह नेस की मां को माना गया। इससे पहले नेस की मां ने इस रिलेशनशिप पर कमेंट करते हुए कहा था कि नेस किसी जेब्रा से भी शादी कर ले, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।