सूनामी से पहले भी प्रिटी ने एक और घटना का सामना किया था, जिसमें वो बाल-बाल बची थीं। ये हादसा भी 2004 में ही हुआ था। दरअसल, श्रीलंका के कोलंबो में टेंपटेशन कॉन्सर्ट में प्रीति जिंटा भी अन्य बॉलीवुड सेलेब्स के साथ थीं। अचानक वहां हुए धमाके में कई लोगों की मौत हो गई थी। इस घटना में प्रीति और दूसरे सेलिब्रिटीज ने मौत को बेहद नजदीक से देखा था।