बोल्ड ड्रेस की वजह से प्रियंका की उड़ी खिल्ली, बचाव में आई मां, बोली उसकी बॉडी है वो जो चाहे करे
मुंबई. प्रियंका चोपड़ा को ग्रैमी अवार्ड्स में पहनी गई बोल्ड ड्रेस की वजह से जमकर ट्रोल किया गया। यह ड्रेस डीप नेक की वजह से चर्चा में आई। कुछ लोगों ने इस ड्रेस की तारीफ की तो कुछ ने प्रियंका की खिल्ली उड़ाई। प्रियंका के बचाव में अब उनकी मां मधु चोपड़ा सामने आई हैं और उन्होंने ट्रोलर्स को जमकर लताड़ लगाई। मधु चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह खूबसूरत बॉडी की मालकिन हैं। उसकी बॉडी है वो जो चाहे करे। ट्रोल करने वाले अनजान लोग हैं, जो अपने कंप्यूटर्स और बाकी तमाम चीजों के पीछे छुप रहे हैं।
Asianet News Hindi | Published : Feb 1, 2020 6:09 AM IST / Updated: Feb 03 2020, 09:47 AM IST
मधु ने कहा कि मुझे खुशी है कि ये सब हुआ। इन सब चीजों ने प्रियंका को और मजबूत बना दिया है। वह अपनी शर्तों पर जीती हैं। किसी को नुकसान नहीं पहुंचा रही।
मधु ने प्रियंका को डेयरिंग आउटफिट चुनने और अपनी शर्तों पर जिंदगी जीने की तारीफ की। मधु ने कहा कि बेटी ने मुझे उस ड्रेस की फोटो भेजी थी, जो वो पहनने वाली थी। साथ ही प्रियंका ने कहा था, 'यह मेरी लाइफ है। मैं किसकी लाइफ जी रही हूं? आपकी या मेरी? मैं अपनी लाइफ के साथ जो करना चाहूं कर सकती हूं।'
मधु ने कहा कि प्रियंका ने ग्रैमी अवॉर्ड्स से पहले वह ड्रेस उन्हें पहनकर दिखाई थी। उन्हें पहले लगा था कि ऐसी ड्रेस पहनना एक रिस्क हो सकता है, पर उनकी बेटी ने उसे अच्छी तरह से कैरी किया। उन्होंने कहा, 'मुझे प्रियंका की ड्रेस अच्छी लगी। ड्रेस पहनने से पहले उन्होंने मुझे उसका सैंपल दिखाया था। मुझे लगा कि वह काफी रिस्की थी, लेकिन प्रियंका ने बहुत ही अच्छी तरह से कैरी की।
हाल ही में डिजाइनर वेंडल रोड्रिक्स ने प्रियंका की ड्रेस पर कमेंट करते हुए कहा था कि कुछ कपड़े पहनने की उम्र होती है। मोटे पेट वाले लोगों को टाइट टी-शर्ट नहीं पहननी चाहिए। वैसे ही एक उम्र के बाद महिलाओं को मिनी ड्रेस नहीं पहननी चाहिए। उन्होंने प्रियंका की ड्रेस की नेक लाइन की लंबाई का मजाक बनाते हुए इसे 'लॉस एंजेलिस से क्यूबा' तक कहा था। इसके बाद कुछ लोगों ने रोड्रिक्स को ट्रोल भी किया था।
प्रियंका ने हाल ही में यूएस वीकली को दिए एक इंटरव्यू में बताया- "जब मैंने इस ड्रेस को पहनने का फैसला किया था, तो मैं उन लोगों में से नहीं हूं जो घबरा जाए क्योंकि जब मैं दरवाजे से बाहर निकली तो मैं खदु को बहुत सुरक्षित महसूस कर रही थी।"
प्रियंका ने इस बात का भी खुलासा किया कि ड्रेस के डिजाइनर राल्फ और रूसो इस बात का खासतौर पर ध्यान रखा था अवॉर्ड फंक्शन में किसी भी तरह के वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार न हो जाऊं। प्रियंका ने बताया कि एक सीक्रेट था, इसकी वजह से वे वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने से बची थी।
प्रियंका ने बताया था कि डिजाइनर ने ड्रेस के साथ रेशम की पतली जाली जैसी चीज से ड्रेस को फिट कर दिया था, जिसने उनकी ड्रेस को एक साथ बांधकर रखा था। रेशम का ये टुकड़ा प्रियंका के स्किन टोन की मैंचिग था और इसी वजह से ये कैमरा में नहीं दिख पया। पीसी ने कहा कि लोगों को लगा था कि इसे मैनेज करना मुश्किल होगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं।
अंग्रेजी वेबसाइट वैरायटी के अनुसार प्रियंका के मैट्रिक्स सीरीज में जुड़ने की खबरें आखिरी चरण में हैं। हालांकि फिल्म में उनके रोल को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। फिल्म में प्रियंका के अलावा कीनू रीव्स, कैरी एन मॉस, नील पैट्रिक नजर आएंगे। फिल्म का चौथा पार्ट 21 मई 2021 में रिलीज हो सकती है।