मुंबई। प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) फिल्मों के साथ ही अब दूसरे बिजनेस में भी उतर आई हैं। प्रियंका ने न्यूयॉर्क में एक इंडियन रेस्टोरेंट खोला है। 'सोना' (Sona) नाम के इस रेस्टोरेंट का शुभारंभ भी हो चुका है। प्रियंका ने खुद रेस्टोरेंट की ओपनिंग पर मेहमानों और ग्राहकों को परोसे गए लजीज भारतीय व्यंजनों की फोटो शेयर की है। भारत के अलग-अलग राज्यों में मशहूर खाने भी उनके रेस्टोरेंट मेन्यू में शामिल किए गए हैं। बता दें कि कुछ दिनों पहले ही प्रियंका ने अपने रेस्टोरेंट के अंदर की फोटोज शेयर करते हुए बताया था कि मार्च के आखिर में उनका यह सपना पूरा होने वाला है।