'हम दिल दे चुके सनम' की कहानी तो वाकई दिल छू लेने वाली है। फिल्म में अजय देवगन के साथ सात फेरे लेने पर मजबूर की गई ऐश्वर्या राय अपने प्रेमी सलमान खान के पास आने की जिद्द तो करती हैं पर जब फैसले का वक्त आता तो वो भी अपनी प्रेमी का हाथ झटकर पति के साथ हो जाती है।