फिल्मों में नहीं मिली कामयाबी तो रेस की एक्ट्रेस ने इनसे कर ली शादी, अब सास के साथ कर रही ये काम

मुंबई। फिल्म 'रेस' में काम कर चुकी एक्ट्रेस समीरा रेड्डी (Sameera Reddy) अब फिल्मों से दूर अपने बच्चों की परवरिश में बिजी हैं। कभी अपने ग्लैमरस अंदाज के लिए मशहूर रहीं 42 साल की समीरा ने 2002 में फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में उनके हीरो सलमान के छोटे भाई सोहैल खान थे। हालांकि फिल्म को कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद समीरा कुछ और फिल्मों में नजर आईं लेकिन खास कमाल नहीं दिखा सकीं। 2007 में उन्होंने फिल्म 'रेस' में काम किया। यह फिल्म हिट रही लेकिन इसका क्रेडिट समीरा को नहीं मिला। बाद में उन्होंने कुछ और फिल्मों में काम किया और इसके बाद 2014 में शादी कर ली।

Asianet News Hindi | Published : Apr 12, 2021 12:35 PM IST

18
फिल्मों में नहीं मिली कामयाबी तो रेस की एक्ट्रेस ने इनसे कर ली शादी, अब सास के साथ कर रही ये काम

समीरा रेड्डी लंबे टाइम से एक्टिंग वर्ल्ड से दूर हैं। उन्होंने ढाई साल तक डेटिंग करने के बाद 2014 में बिजनेसमैन अक्षय वर्डे से शादी कर ली। अक्षय मोटरसाइकिल का बिजनेस करते हैं तो वहीं समीरा को भी बाइक्स का खासा शौक है। 

28

21 जनवरी, 2014 यानी अपनी शादी वाले दिन अक्षय वर्डे घोड़ी या कार पर नहीं, बल्कि मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए थे। बता दें, समीरा रेड्डी का नाम लंबे टाइम तक क्रिकेटर इशांत शर्मा के साथ भी जुड़ा था। 

38

शादी के एक साल बाद ही समीरा पहली बार 25 मई, 2015 को मां बनीं। समीरा ने एक बेटे को जन्म दिया। समीरा के बेटे का नाम हंस है। इसके बाद समीरा जुलाई, 2019 में एक बेटी की मां बनीं।  
 

48

समीरा रेड्डी अब फिल्मों से दूरी बनाने के बाद समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय हो गई हैं। वह क्रयोंस और ड्रीम्स होम्स एनजीओ के साथ मिलकर काम कर रही हैं। यह संस्था बेघर बच्चों को घर और सुरक्षा देने का कार्य करती है। अब वह असल जिंदगी में अपने नेक काम से कई बेघर बच्चों की स्टार बन गई हैं।

58

इसके अलावा समीरा, अपनी सास के साथ मिल कर एक यूट्यूब चैनल भी चलाती हैं। ये कुकिंग चैनल है। इस पर वो वीडियो शेयर करती रहती हैं। लॉकडाउन के दौरान उन्होंने कई वीडियो बनाए, जो खूब वायरल भी हुए थे। 

68

समीरा रेड्डी का जन्म 14 दिसंबर, 1978 को राजमुंदरी, आंध्र प्रदेश में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1997 में म्यूजिक एल्बम 'और आहिस्ता' से की थी। 

78

समीरा ने अपने 11 साल के करियर में कई फिल्मों में काम किया। इनमें 'मुसाफिर', 'डरना मना है', 'प्लान', 'टैक्सी नंबर 9211', 'नक्शा', फूल एंड फाइनल, वन टू थ्री, कालपुरुष, दे दनादन, रेड अलर्ट और चक्रव्यहू जैसी कई फिल्में शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा, उन्होंने साउथ की कई फिल्मों में काम किया है।

88

पति अक्षय वर्डे और बच्चों के साथ समीरा रेड्डी। समीरा आखिरी बार 2013 में कन्नड़ फिल्म वरदनायक में नजर आई थीं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos