फिल्म के इंटीमेट सीन ने मचाया तहलका, एक्टर ने बताया- बोल्ड सीन शूट करने से पहले क्या हुई थी एक्ट्रेस से बात

Published : Jun 01, 2021, 06:07 PM ISTUpdated : Jun 02, 2021, 10:26 AM IST

मुंबई। फिल्म 'पार्च्ड' में राधिका आप्टे (Radhika Apte) और आदिल हुसैन (Adil hussain) पर फिल्माया गया बेडरूम और लव मेकिंग सीन काफी दिनों तक चर्चा में रहा था। रिपोर्ट्स की मानें तो सेंसर बोर्ड के कहने पर इस सीन को ब्लर कर दिया गया था। राध‍िका के साथ इस इंटीमेट सीन में एक्टर आद‍िल हुसैन ने काम किया था। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आद‍िल हुसैन ने इस सीन के बारे में बात की। आदिल ने ये भी बताया कि इस सीन को शूट करने से पहले राध‍िका के साथ उनकी क्या बातचीत हुई थी। 

PREV
110
फिल्म के इंटीमेट सीन ने मचाया तहलका, एक्टर ने बताया- बोल्ड सीन शूट करने से पहले क्या हुई थी एक्ट्रेस से बात

आदिल हुसैन के मुताबिक, 'मैं उस सीन में करीब-करीब न्यूड ही था। मुझे ऐसे सीन्स से कोई दिक्कत नहीं है। इंसान की जिंदगी की मुश्किलों को दिखाने के लिए अगर ऐसे सीन्स किए जाते हैं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है। आद‍िल ने ये भी बताया कि उनकी पत्नी को मेरे इस सीन से कोई आपत्त‍ि नहीं थी। 

210

इंटरव्यू में आद‍िल हुसैन ने राध‍िका के साथ शूट से पहले की गई बातचीत के बारे में भी बताया। आदिल के मुताबिक, मैंने राधिका से कहा- तुम्हारा बॉयफ्रेंड क्या सोचेगा?' इस पर राध‍िका ने जवाब दिया कि वो शादीशुदा हैं। 

310

इसके बाद राध‍िका आप्टे ने भी आद‍िल से पूछा- और तुम्हारी पत्नी क्या सोचेगी?' राध‍िका के सवाल पर आद‍िल ने कहा कि उनकी पत्नी को कोई दिक्कत नहीं है। बता दें कि इससे पहले एक इंटरव्यू में राधिका ने कहा था कि उन्हें इस तरह का इंटीमेट सीन करने में कोई शर्म नहीं है। 
 

410

राधिका आप्टे के मुताबिक, मुझे ऐसे रोल की जरूरत थी क्योंकि जब आप फिल्म इंडस्ट्री में होते हैं तब आपको बार-बार ये एहसास कराया जाता है अपनी बॉडी के साथ क्या करना है। जब मैं पार्च्ड के लिए न्यूड हुई तो मुझे एहसास हुआ कि मेरे पास छिपाने के लिए कुछ है ही नहीं। 

510

राधिका के मुताबिक लंबे इंटीमेट सीन में कैमरे के सामने नेक्ड होने से कहीं ज्यादा चुनौती भरा काम को-स्टार आदिल हुसैन का वो कपड़ा ढूंढना था, जो उन्हें शूटिंग के वक्त पहनना था। दरअसल, हम इंटीमेट सीन की शूटिंग के लिए तैयार थे। यह शूटिंग एक गुफा में हो रही थी। 
 

610

तभी अचानक पता चला कि वो कपड़ा, जो आदिल को पहनना था, कहीं खो गया है। इसकी वजह से शूटिंग भी काफी लेट हो गई थी। ऐसे में फिल्म यूनिट के दिमाग में ये ख्याल आया कि क्यों न एक इरोटिक डांस सीक्वेंस फिल्माया जाए।
 

710

बता दें कि राधिका आप्टे ने कुछ दिनों पहले एक वीडियो में अपने पीरियड्स को लेकर बात की थी। इसमें उन्होंने बताया था कि जब उन्हें पहली बार पीरियड्स हुए थे उनकी फैमिली और मां का क्या रिएक्शन था। राधिका ने यह भी कहा कि शुरू-शुरू में उन्हें दुकान से सेनेटरी पैड्स खरीदने तक में हिचक होती थी।

810

राधिका का ये वीडियो 2018 में आई फिल्म 'पैडमैन' के प्रमोशन के दौरान का है। इस दौरान राधिका ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपने पहले पीरियड्स के अनुभव को बताते हुए कहा था- मैं एक ऐसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हूं, जहां डॉक्टर हैं। मुझे पहले बताया था कि पीरियड्स शुरू होने वाले हैं, तो मैं इसके बारे में जानती थी। लेकिन ये नहीं जानती थी कि कब होगा?

910

राधिका के मुताबिक, जिस दिन मेरा पहला पीरियड हुआ, उस दिन मेरी मां ने मुझे पार्टी रखने के लिए कहा। मेरे परिवार के सभी सदस्य और दोस्त घर आए। हमने जमकर सेलिब्रेट किया। राधिका ने कहा कि ये जानते हुए भी कि मेरे शरीर से काफी सारा ब्लड निकल रहा है, फिर भी मैं रोईं नहीं। हर कोई गिफ्ट लेकर आया था तो मैं खुश थी। 

1010

राधिका का बॉलीवुड सफर 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी! से शुरू हुआ। अपने बोल्ड अंदाज के चलते राधिका ने जहां एक ओर अलग इमेज बनाई, वहीं उनके नाम के साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी। 'हंटर','बदलापुर' और 'मांझी द माउंटेन मैन' में उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। राधिका ने साउथ की कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है। उन्हें 'रक्त चरित्र', कबाली, पार्च्ड, शोर इन द सिटी और 'धोनी' जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है।


 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories