राधिका का बॉलीवुड सफर 2005 में आई फिल्म 'वाह! लाइफ हो तो ऐसी! से शुरू हुआ। अपने बोल्ड अंदाज के चलते राधिका ने जहां एक ओर अलग इमेज बनाई, वहीं उनके नाम के साथ कई कॉन्ट्रोवर्सी भी जुड़ी। 'हंटर','बदलापुर' और 'मांझी द माउंटेन मैन' में उनकी एक्टिंग दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। राधिका ने साउथ की कई फिल्मों में बतौर एक्ट्रेस काम किया है। उन्हें 'रक्त चरित्र', कबाली, पार्च्ड, शोर इन द सिटी और 'धोनी' जैसी फिल्मों में उनकी दमदार एक्टिंग के लिए याद किया जाता है।