'मेड इन चाइना' के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में खाना पकाते नजर आए राजकुमार और मौनी: PHOTOS

Published : Sep 18, 2019, 05:58 PM IST

मुबई. राजकुमार राव और मौनी रॉय स्टारर फिल्म 'मेड इन चाइना' का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया गया। ऐसे में इसके ईवेंट में दोनों लीड एक्टर्स ने शिरकत की थी। इस दौरान वे कढ़ाई में खाना पकाते हुए नजर आए। 'मेड इन चाइना' का डायरेक्शन मिखिल मुशले ने किया है। इसे दिवाली के मौके पर रिलीज किया जाएगा। 

PREV
14
'मेड इन चाइना' के ट्रेलर लॉन्चिंग इवेंट में खाना पकाते नजर आए राजकुमार और मौनी: PHOTOS
मूवी में अमायरा दस्तूर, परेश रावल, बोमन ईरानी, गजराज राव और सुमित व्यास भी अहम रोल में दिखेंगे। 'मेड इन चाइना' में पहली बार राजकुमार राव और मौनी रॉय की जोड़ी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएगी।
24
फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। कॉमेडी और मजेदार कंटेंट वाली ये मूवी सिनेमाहॉल में एंटरटेन करेगी। 'मेड इन चाइना' में एक स्ट्रगलिंग गुजराती बिजनेसमैन की कहानी को दिखाया गया है, जो एक सफल एंटरप्रन्योर बनने के मकसद से चीन जाता है। फिल्म में मौनी रॉय एक्टर राजकुमार राव की पत्नी की भूमिका प्ले कर रही हैं।
34
'मेड इन चाइना' से पहले मौनी रॉय फिल्म 'रोमिया अकबर वॉल्टर' में नजर आई थीं। वहीं, राजकुमार राव की फिल्म 'जजमेंटल है क्या' जुलाई में रिलीज हुई थी। इसमें राजकुमार के साथ कंगना रनौत अहम भूमिका में थीं। मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की थी। अब दर्शकों को एक्टर की 'मेड इन चाइना' से भी बहुत उम्मीदें हैं।
44
बता दें, मौनी ने फिल्म 'गोल्ड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये फिल्म पिछले साल 2018 में 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी। इसमें वे अक्षय कुमार की पत्नी की भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories