49 साल की उम्र में भी यंग अदाकाराओं को खूबसूरती और फिगर में मात देने वाली मलाइका अरोड़ा पर भी फेम के लिए चाल बदलने का आरोप लगा है। उन्हें कई बार जिम और योगा सेंटर में अजीबो गरीब चाल में चलती दिखाई देती हैं। जिसे लेकर वो ट्रोल भी हो चुकी हैं। कुछ लोगों का मानना है कि वो जानबूझकर ऐसे चलती हैं, ताकि सुर्खियों में बनी रहें। अब सच क्या है ये तो वहीं जानें।