राखी सावंत कहती हैं, डेढ़ साल हो गए वो अब तक नहीं आया। मैंने उसे तीन बार बुलाया, वो आया ही नहीं शादी करने। 4 बार मेहंदी लगाई, आया ही नहीं। मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं हसबैंड के लिए। जब आएगा तब बजाऊंगी। राखी आगे अभिनव से कहती हैं, मैं कहां रिश्ता ढूंढने जाऊं। अकेली हूं तो कंपेनियनशिप चाहिए। मुझे ये सब मीडिया में नहीं लाना चाहिए था। इतना कहते-कहते राखी सावंत रो पड़ती हैं।