बीमार मां से मिल फफक-फफक कर रो पड़ीं Rakhi Sawant, फिर आंसू पोंछते हुए कही इतनी बड़ी बात

Published : Jan 08, 2021, 03:03 PM IST

मुंबई। 'बिग बॉस 14' (Bigg Boss) में आए दिन नया ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। चैलेंजर्स और वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद से बिग बॉस को लेकर लोगों का इंट्रेस्ट बढ गया है। बिग बॉस 14 के अपकमिंग एपिसोड में राखी सावंत, एजाज खान और जैस्मिन भसीन के घरवाले आने वाले हैं। मेकर्स ने इस एपिसोड का एक प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें राखी सावंत (Rakhi Sawant) नई-नवेली दुल्हन की तरह सजी-धजी नजर आ रही हैं। राखी सावंत की मां वीडियो कॉल के जरिए बेटी से बात करती हैं। इस दौरान मां को सामने पाकर राखी इमोशनल हो जाती हैं। 

PREV
19
बीमार मां से मिल फफक-फफक कर रो पड़ीं Rakhi Sawant, फिर आंसू पोंछते हुए कही इतनी बड़ी बात

वीडियो में राखी सावंत अचानक स्क्रीन पर मां को देखकर चौंक जाती हैं। राखी की मां को देख बाकी घरवाले भी इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद राखी की मां कहती हैं- सुना है तू बहुत अच्छा खेल रही है। जैस्मिन को बोल कि मेरी राखी झूठ नहीं बोल रही है। 

29

ये सुनकर राखी सावंत कहती हैं, जाने दे मां वो भी तेरी बेटी के जैसी है। उसको आशीर्वाद दे। इसके बाद राखी मां से पूछती है- कैसी तबीयत है अब? इस पर वो कहती हैं कि मैं हॉस्पिटल में हूं। ये सुनकर राखी सावंत चौंक जाती हैं। 
 

39

इसके बाद राखी सावंत फफक-फफक कर रो पड़ती हैं। राखी रोते हुए कहती हैं- मां तुझे कुछ नहीं होगा। राखी को रोता देख बाकी कंटेस्टेंट भी इमोशनल हो जाते हैं। इसके बाद राखी कहती हैं- मां मैं बाहर आऊंगी, तब तक अच्छी रहना मां। 

49

राखी आगे कहती हैं- कल रात से ही मेरा दिल धक-धक हो रहा था। मैं तेरे लिए उपवास रखूंगी मां इधर। तू मुझे किसी भी कीमत पर चाहिए मां। मैं अकेली हूं। इस पर राखी की मां बेटी को समझाते हुए सांत्वना देती है। 

59

वहीं राखी सावंत नेशनल टीवी पर अपनी मां से कहती हैं कि वो उनके पति रितेश को शो पर आने के लिए राजी कर लें। राखी सावंत को इस तरह से रोता हुआ देखकर बाकी घरवाले बेहद इमोशनल हो जाते हैं।

69

बता दें कि कैप्टेंसी टास्क में सोनाली फोगाट को हरा कर राखी सावंत हर किसी को चौंकाने वाली हैं। सोनाली फोगाट और राखी सावंत कैप्टेंसी की दावेदार हैं और घर में आने वाले मेहमान वोटिंग के जरिए घर का नया कैप्टन चुनने वाले हैं। सबसे ज्यादा वोट पाकर राखी बिग बॉस  के घर की नई कैप्टन बन जाएंगी।

79

पिछले हफ्ते ही सलमान खान ने वीकेंड का वार पर राखी सावंत को खुलकर सपोर्ट किया था। पिछले हफ्ते रुबीना दिलाइक और जैस्मिन भसीन ने राखी सावंत को लगातार अपना निशाना बनाया था। ऐसे में सलमान खान ने वीकेंड का वार पर जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलाइक की क्लास भी लगाई थी।

89

हाल ही में राखी ने अपने पति रितेश और शादी को लेकर बात की थी। राखी सावंत का गुस्सा और उनकी बात सुनकर अभ‍िनव शुक्ला, सोनाली फोगाट और रुबीना तीनों हैरान रह जाते हैं। बाद में अभ‍िनव चौंकते हुए उनके पति के नहीं आने की वजह पूछते हैं। इस पर राखी पति के आने की वजह तो नहीं बताती लेकिन अपनी शादीशुदा जिंदगी की कहानी बताने लगती हैं।

99

राखी सावंत कहती हैं, डेढ़ साल हो गए वो अब तक नहीं आया। मैंने उसे तीन बार बुलाया, वो आया ही नहीं शादी करने। 4 बार मेहंदी लगाई, आया ही नहीं। मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं हसबैंड के लिए। जब आएगा तब बजाऊंगी। राखी आगे अभिनव से कहती हैं, मैं कहां रिश्ता ढूंढने जाऊं। अकेली हूं तो कंपेनियनश‍िप चाहिए। मुझे ये सब मीड‍िया में नहीं लाना चाहिए था। इतना कहते-कहते राखी सावंत रो पड़ती हैं।

Recommended Stories