कुछ दिनों पहले राखी कपिल शर्मा के शो 'कॉमेडी नाइट्स' में गई थीं। वहां, उन्होंने मीका के बारे में कहा था, "जबसे मीका मेरे मुंह लगा है, तबसे वो पॉपुलर हो गया।" राखी के इसी स्टेटमेंट पर मीका ने रिएक्ट किया था। 'बलविंदर...' के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में उन्होंने कहा था- "लगा तो मैं बहुत जगा था। मीका ने आगे कहा था- "वैसे वो अपनी जगह राइट है। हर मर्द के पीछे एक औरत का हाथ होता है और अगर मुझे और पॉपुलैरिटी चाहिए तो जरूर मैं फिर से उसके पास जाऊंगा।"