मुंबई। 15 साल पहले 2006 में राखी सावंत (Rakhi Sawant) और मीका सिंह (Mika Singh) अचानक उस वक्त सुर्खियों में आ गए थे, जब बर्थडे पार्टी में मीका सिंह ने राखी को जबर्दस्ती किस कर लिया था। इस घटना के बाद काफी बवाल मचा था। हालांकि, 15 साल बाद अब राखी और मीका उस विवाद को भुलाकर एक बार फिर गले लगे। बुधवार को मुंबई में एक कॉफी शॉप के बाहर राखी सावंत और मीका साथ नजर आए। इस दौरान दोनों न सिर्फ एक-दूसरे के गले लगे, बल्कि तारीफ भी की।