कभी 50 रु. के लिए राखी ने अंबानी की शादी में परोसा था खाना, अब हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन

मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत 41 साल की हो चुकी हैं। 25 नवंबर, 1978 को जन्मीं राखी ने बॉलीवुड के अलावा दूसरी भाषाओं की फिल्मों में भी काम किया है। वैसे फिल्में पाने के लिए राखी का सफर आसान नहीं था। वो ऐसे परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जहां महिलाओं को घर से बाहर कदम रखने की भी इजाजत नहीं है। फिर भी उन्होंने फैमिली के खिलाफ जाने का फैसला किया। इतना ही नहीं, राखी ने अपने लुक को बदलने के लिए सर्जरी और ब्रेस्ट इम्प्लांट भी करवाया, लेकिन फिर भी वो बॉलीवुड में महज आइटम गर्ल बनकर रह गईं। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2019 8:09 AM IST

16
कभी 50 रु. के लिए राखी ने अंबानी की शादी में परोसा था खाना, अब हैं करोड़ों की प्रॉपर्टी की मालकिन
जब 50 रुपए के लिए राखी ने अंबानी की शादी में परोसा खाना : राखी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि वे ऐसे परिवार से हैं जहां महिलाओं को कोई छूट नहीं दी जाती है। उनके परिवार में किसी भी महिला को किसी पुरुष से आंख मिलाकर बात तक करने की इजाजत नहीं है। उन्होंने इंटरव्यू में ये भी बताया था कि छोटी मानसिकता के बावजूद घरवाले पैसे कमाने के नाम पर लड़कियों से कुछ भी करवाते थे। आपको बता दें कि 10 साल की उम्र में परिवार वालों ने राखी से बिजनेसमैन अनिल अंबानी की शादी में खाना सर्व कराया था। केटरिंग के इस काम के लिए उन्हें रोज 50 रुपए मिलते थे।
26
जब राखी की मां और मामा ने उनके बाल काट दिए : राखी ने बताया था- 'जब मैंने फिल्म इंडस्ट्री में नौकरी तलाशनी शुरू की थी तब मेरे पास ढंग के कपड़े तक नहीं थे। कुछ भी पहनकर मैं लोगों से मिलने चली जाती थी। ये बात और है कि इसी तरह के कपड़े आज फैशन में है'। रिपोर्ट्स की मानें तो 11 साल की उम्र में डांडिया करने की जिद करने पर राखी की मां और मामा ने उनके लंबे बाल काट दिए थे। उसी दिन उन्होंने फैसला कर लिया था कि वे अपने परिवार के खिलाफ जाकर काम करेंगी।
36
हीरोइन बनने के लिए छोड़ा था घर, लेकिन : राखी ने एक्ट्रेस बनने की चाह में घर छोड़ा था। जब वे मुंबई आई तो उन्होंने कई प्रोड्यूसर्स के चक्कर लगाए। उन्हें लुक की वजह से काम नहीं मिला तो उन्होंने फेस की सर्जरी के साथ ही ब्रेस्ट इम्प्लांट भी करवाए। इन सबके बाद राखी को काम तो मिला लेकिन सिर्फ आइटम गर्ल ही बनकर रह गईं।
46
15 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं राखी : इंटरनेट पर मौजूद आंकड़ों के मुताबिक, राखी करीब 15 करोड़ की प्रॉपर्टी की मालकिन हैं। उनके पास मुंबई में दो फ्लैट और एक बंगला है, जिसकी कीमत करीब 11 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास 22 लाख रुपए की फोर्ड एंडेवर कार भी है। राखी ज्यादातर स्टेज परफॉर्मेंस से कमाती हैं।
56
22 साल पहले राखी ने शुरू किया था करियर : राखी ने 1997 में आई फिल्म 'अग्निचक्र' से अपना करियर शुरू किया था। राखी ने फिल्मों में कई हिट आइटम नंबर्स किए हैं। उन्होंने 'जोरू का गुलाम', 'जिस देश में गंगा रहता है', 'गौतम-गोविंदा', 'दम', 'चुरा लिया है तुमने', 'मैं हू ना', 'मालामाल वीकली', 'क्रेजी 4', 'लूट' जैसी फिल्मों में काम किया।
66
इन रियलिटी शोज में काम कर चुकीं राखी : राखी बिग बॉस के अलावा 'नच बलिए 3', 'ये है जलवा', 'अरे दीवानों मुझे पहचानो', 'राखी का स्वयंवर' जैसे रियलिटी शो में नजर आ चुकी हैं। रियलिटी शो 'राखी का स्वयंवर' में राखी ने कनाडा के एक कंटेस्टेंट इलेश परुजनवाला से शादी की। हालांकि कुछ महीने बाद उन्होंने अलग होने का भी एलान कर दिया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos