राखी सावंत ने किया पति के नाम का खुलासा? फोटो शेयर कर दिया पति के नाम का संकेत

राखी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें राखी एक बार फिर मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने नजर आ रही हैं। राखी ने जो चूड़ा पहना है उस पर किसी शख्स का नाम लिखा है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 3, 2019 12:54 PM IST / Updated: Aug 03 2019, 06:27 PM IST
17
राखी सावंत ने किया पति के नाम का खुलासा? फोटो शेयर कर दिया पति के नाम का संकेत
मुंबई। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत पिछले कुछ दिनों से अपनी शादी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। वैसे, राखी भले ही अपनी शादी की खबर को झूठ बता चुकी हैं, लेकिन उनकी ताजा तस्वीरों को देखकर तो ऐसा नहीं लगता। दरअसल, राखी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज शेयर की हैं। इनमें राखी एक बार फिर मांग में सिंदूर, हाथों में मेहंदी और चूड़ा पहने नजर आ रही हैं। दरअसल राखी ने जो चूड़ा पहना है उस पर किसी शख्स का नाम लिखा हुआ है। हालांकि राखी ने जानबूझकर चूड़े पर लिखे नाम को छुपाने की काफी कोशिश की, लेकिन ध्यान से देखने पर उस शख्स का नाम साफ समझ में आ रहा है।
27
तो क्या ये है राखी के पति का नाम... राखी के चूड़े को ध्यान से देखें तो इसमें R-I-T-E-S-H लिखा दिख रहा है। तो क्या राखी के पति का नाम RITESH है? राखी ने चूड़ा फ्लॉन्ट करते हुए कई फोटोज शेयर की हैं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा- ''मैं बेहद खुश हूं और मजे कर रही हूं। भगवान और फैन्स का शुक्रिया।''
37
हनीमून की फोटोज भी शेयर कीं... राखी ने कुछ ऐसी फोटोज भी शेयर की हैं, जिनमें वो रूम के अंदर नाइट ड्रेस में दिख रही हैं। राखी की ये फोटो देखकर अंदाज लगाया जा रहा है कि ये उनके हनीमून की फोटो हैं। फोटो में राखी के पैरों में भी मेहंदी और पायल दिख रही है।
47
NRI से सीक्रेट वेडिंग की खबरें... कुछ दिनों पहले राखी सावंत की व्हाइट ब्राइडल गाउन, लाल चूड़ा और हाथों में मेहंदी लगाए कुछ फोटो सामने आई थीं। ऐसी खबरें थी कि उन्होंने किसी NRI से गुपचुप शादी कर ली है।
57
शादी की खबरों का राखी ने किया था खंडन... खबरें थीं कि राखी ने मुंबई के JW Marriott होटल के कमरे में सीक्रेट वेडिंग कर ली है। शादी में कपल के परिवार वालों के अलावा चुनिंदा मेहमान ही शामिल हुए थे। हालांकि बाद में राखी ने इन खबरों का खंडन करते हुए कहा था कि उन्होंने शादी नहीं की है, बल्कि ये एक ब्राइडल फोटोशूट था, जिसके लिए वो दुल्हन बनी थीं।
67
राखी ने कहा था-वो रिलेशनशिप में नहीं... राखी के मुताबिक वो किसी तरह के रिलेशनशिप में नहीं हैं। न जाने कहां से उनकी शादी की अफवाह फैल गई।
77
इससे पहले 2018 में भी राखी की शादी की खबर वायरल हुई थी। तब उन्होंने इंडियाज गॉट टैलेंट के कंटेस्टेंट दीपक कलाल के साथ शादी का ऐलान किया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos