राखी सावंत ने बिग बॉस 14 में अपने पति की बात छेड़ी थी। राखी कहती हैं- ओ मेरे पतिदेव! जाओ तुम्हें तलाक देना है तो दे दो। हम नहीं डरते तुमसे। राखी सावंत ने कहा था- डेढ़ साल हो गए वो अब तक नहीं आया। मैंने उसे तीन बार बुलाया, वो आया ही नहीं शादी करने। 4 बार मेहंदी लगाई, आया ही नहीं। मेरे दिल में घंटी बजी ही नहीं हसबैंड के लिए।