देवर-भाभी का रोल करते-करते हो गया प्यार, फिर वेलेंटाइन डे के दिन ही कपल ने किया शादी का फैसला

Published : Feb 14, 2021, 02:51 PM IST

मुंबई। वेलेंटाइन डे (Valentine Day) यानी प्यार के इजहार का दिन। 14 फरवरी को मनाया जाने वाला यह त्योहार आम लोगों के साथ ही टीवी स्टार्स के लिए भी उतनी ही अहमियत रखता है। टीवी शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' फेम राम कपूर ने भी अपने प्यार गौतमी गाडगिल से 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन डे के दिन ही शादी की थी। कपल ने 2003 में अपनी शादी के लिए इस खास दिन को चुना था। अब इनकी शादी को 18 साल हो चुके हैं। कपल की एक बेटी सिया और बेटा अक्स है। वैसे, राम कपूर और गौतमी गाडगिल की लव स्टोरी बेहद इंटरेस्टिंग है। वेलेंटाइन डे के मौके पर हम बता रहे हैं इस खूबसूरत कपल की लव स्टोरी। ऑनस्क्रीन भाभी को ही दिल दे बैठे थे राम कपूर...

PREV
19
देवर-भाभी का रोल करते-करते हो गया प्यार, फिर वेलेंटाइन डे के दिन ही कपल ने किया शादी का फैसला

राम कपूर और गौतमी गाडगिल की लव स्टोरी टीवी सीरियल 'घर एक मंदिर'(2000-02) के सेट से शुरू हुई थी। उस समय गौतमी मॉडलिंग में करियर बना चुकी थीं और राम सीरियल्स के जरिए इंडस्ट्री में अपनी राह बना रहे थे।

29

इस सीरियल में गौतमी, राम कपूर की भाभी का किरदार निभा रही थीं। दोनों की रोज होने वाली मुलाकातों से उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई। यहीं से राम-गौतमी की लव स्टोरी शुरु हुई और 2003 में कपल ने शादी कर ली। 
 

39

हालांकि, शुरुआत में दोनों में कुछ मुद्दों को लेकर प्रॉब्लम्स दिखती थीं। राम कपूर को जहां पार्टियों में जाना और ड्रिंक करना पसंद था तो वहीं गौतमी को ये सब अच्छा नहीं लगता था। धीरे-धीरे राम ने उनके लिए बदलना शुरू किया। इसके बाद इनकी लव स्टोरी ने रफ्तार पकड़ी। 

49

फाइनली दोनों ने 2003 में वेलेंटाइन डे के दिन आर्य समाज मंदिर में शादी की। शादी के बाद ये कपल दो कमरे के घर में रहा करता था। बता दें कि राम कपूर ने एक पार्टी में गौतमी को बेहद सिंपल तरीके से प्रपोज करते हुए पूछा था कि क्या वे उनसे शादी करना पसंद करेंगी? गौतमी ने बिना देर किये तुरंत इसके लिए हामी भर दी थी।

59

कम ही लोग जानते होंगे कि ये गौतमी गाडगिल की दूसरा शादी है। गौतमी की पहली शादी कमर्शियल फोटोग्राफर मधुर श्रॉफ से हुई थी। हालांकि कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया। 

69

गौतमी गाडगिल और राम कपूर की शादी को अब करीब 2 दशक होने वाले हैं। फिर भी दोनों को देख कर यही लगता है जैसे कल ही इनकी शादी हुई हो। दोनों एक-दूसरे के साथ खुशहाल जिंदगी बिता रहे हैं। इन्हें सिया नाम की एक बेटी और अक्स नाम का एक बेटा भी है।

79

बच्चों को जन्म देने के बाद गौतमी ने काम से कुछ वक्त के लिए ब्रेक ले लिया, जबकि राम टीवी और फिल्मों में काम करते रहे। राम कपूर ने 'कसम से' और 'बड़े अच्छे लगते हैं' जैसे सीरियल्स से जबरदस्त पॉपुलैरिटी हासिल की। इन दोनों को अंतिम बार साथ में फिल्म 'शादी के साइड इफेक्ट्स' में देखा गया था।

89

राम कपूर ने हिना, न्याय, कविता, घर एक मंदिर, रिश्ते, धड़कन, मंशा, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, देवकी, कसम से, बसेरा, बड़े अच्छे लगते हैं, क्या हुआ तेरा वादा, दिल की बातें दिल ही जाने, तमन्ना और त्योहार की थाली जैसे सीरियल में काम किया है। 

99

वहीं गौतमी ने सटरडे सस्पेंस, फैमिली नंबर वन, घर एक मंदिर, धड़कन, कहता है दिल, लिपस्टिक, क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कुबूल है, तेरे शहर में, परवरिश और स्पेशल ऑप्स जैसे सीरियल्स में काम किया है। 
 

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories