फिल्मों की बात करें तो चंद्रशेखर औरत तेरी यही कहानी, गेटवे ऑफ इंडिया, बरसात की रात, किंगकोंग, कटी पतंग, अजनबी, महबूबा, शंकर दादा, कर्मयोगी, द बर्निंग ट्रेन, नमक हलाल, निकाह, डिस्को डांसर, शराबी, वतन के रखवाले, त्रिदेव, मजबूर, मां, गुरुदेव और मेरी आन जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं।