आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bahtt) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ब्रह्मास्त्र ( Brahmastra) 9 सितंबर को रिलीज हो रही है। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पूरा होने में करीब 5 साल का वक्त लगा। दरअसल, कोरोना लॉकडाउन की वजह से फिल्म की शूटिंग रोकने पड़ी थी। यह फिल्म यह फिल्म पावर गेम यानी अद्भुत शक्ति की थीम पर बेस्ड है। फिल्म पूरी तरह से रणबीर के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जिसमें आलिया उनका साथ देंगी। इसी बीच यह भी कहा जा रहा है कि फिल्म में मेकर्स ने जिस तरह के वीएफएक्स का यूज किया है, उसके आगे साउथ स्टार प्रभास और राजामौली की फिल्म बाहुबली भी फीकी नजर आएगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म सबसे एडवांस वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है। नीचे पढ़ें फिल्म से जुड़ी कुछ और अनसुनी बातें और स्टारकास्ट द्वारा चार्ज की गई फीस के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2022 11:08 AM IST / Updated: Sep 01 2022, 10:46 PM IST

17
आखिर ऐसा क्या है रणबीर कपूर की Brahmastra में, जिसके आगे फीकी पड़ जाएगी 1800 Cr. कमाने वाली बाहुबली

आपको बता दें कि अयान मुखर्जी की इस फिल्म में आलिया-रणबीर के साथ अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, मौनी रॉय, नागार्जुन भी है। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें शाहरुख खान के साथ साउथ स्टार जूनियर एनटीआर भी कैमियो कर रहे है।

27

स्पेशल पावर थीम पर बेस्ड इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भगवान ब्रह्मा और नागार्जुन भगवान विष्णु का रोल प्ले कर रहे है। वहीं, रणबीर शिवा का किरदार निभा रहे है, जिसके पास स्पेशल शक्तियां होगी।

37

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में दर्शकों को अब तक के सबसे बेहतरीन वीएफएक्स इफेक्ट्स देखने को मिलेंगे, जिन पर मेकर्स ने करोड़ों रुपए खर्च किए है। कहा जा रहा है कि फिल्म में Sci-Fi फिल्म वीएफएक्स  के साथ ही स्पेशल टेक्नोलॉजी का यूज किया गया है। 

47

कहा जा रहा है ब्रह्मास्त्र के वीफएक्स करीब 1800 करोड़ रुपए कमाने वाली बाहुलबी को भी पीछे छोड़ लेंगे। बता दें कि डायरेक्टर राजामौली ने बाहुबली के दोनों ही पार्ट में जबरदस्त वीएफएक्स का यूज किया था और इसकी खूब तारीफ भी हुई थी। 

57

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में सबसे ज्यादा फीस रणबीर कपूर को मिली है। उन्हें करीब 25-30 करोड़ रुपए दिए गए है। वहीं आलिया भट्ट को 10 से 12 करोड़ रकम अदा की गई है। इनके अलावा अमिताभ बच्चन को 10 करोड़, नागार्जन को 11 करोड़, डिंपल कपाड़िया को 3 और मौनी राय को 2 करोड़ बतौर फीस दी है। 

67

आपको जानकर हैरानी होगी कि फिल्म का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था तभी इसे बायकॉट करने की डिमांड सोशल मीडिया पर की जा रही है। अब फिल्म की रिलीज डेट नजदीक आ रही है तो बायकॉट और तेजी से ट्रेंड कर रहा है। 
 

77

फिल्म में डब्लूडब्लूई के रेसलर सौरव गुर्जर भी नजर आएंगे, जिससे रणबीर कपूर टक्कर देते नजर आएंगे। फिल्म में सौरव का निगेटिव रोल है। इससे पहले वो टीवी सीरियल महाभारत में ही नजर आ चुके है।

 

ये भी पढ़ें

अक्षय-रणबीर-सैफ पर भारी न पड़ जाए 1800 Cr की फिल्म, 13 साल बाद BOX OFFICE पर हंगामा करने हो रही रिलीज

वो 17 मिनट जब राम कपूर-साक्षी तंवर हुए थे इंटीमेट, TV पर पहली बार ऐसी गंदगी देख खूब मचा था बवाल

'देवर' को हुआ 'भाभी' से प्यार फिर शुरू हुई TV के इस एक्टर की लव स्टोरी, तलाकशुदा को बनाया पत्नी

गाड़ी से उतरते ही मलाइका अरोड़ा की पैंट ने दिया धोखा, बार-बार संभालना पड़ा हाथों से, Photos Viral

सेक्सी फिगर-बोल्ड लुक में दिखी सारा अली खान, इस मामले में सौतेली मां करीना कपूर को भी देती टक्कर

Don 3 से पहले 8 ब्लॉकबस्टर फिल्मों को रिजेक्ट कर शाहरुख खान ने गवाएं करोड़ों, ले डूबा 1 गलत फैसला 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos