क्या नए साल पर रणबीर-आलिया फैंस को देंगे सरप्राइज? परिवार और सेलेब्स के साथ यहां हुए इकट्ठा

मुंबई. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट पिछले काफी समय से अपनी शादी और रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हालांकि, दोनों ने अपने रिलेशनशिप की बात को कबूल लिया है, लेकिन शादी और सगाई को लेकर उनकी तरफ से कोई ऑफिशियली घोषणा नहीं की गई है। ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि दोनों की सगाई होने वाली है और दोनों ये गुपचुप तरीके से करने वाले हैं। इसके लिए उनके परिवार और कुछ सेलेब्स राजस्थान में इकट्ठा भी हो चुके हैं। मंगलवार को रणबीर-आलिया को एयरपोर्ट जाते देखा गया...

Asianet News Hindi | Published : Dec 30, 2020 5:10 AM IST
15
क्या नए साल पर रणबीर-आलिया फैंस को देंगे सरप्राइज? परिवार और सेलेब्स के साथ यहां हुए इकट्ठा

दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में उनकी शादी और सगाई के बारे में इसलिए कयास लगाए जा रहे हैं क्योंकि रणबीर-आलिया को मंगलवार को मुंबई एयरपोर्ट पर जयपुर की फ्लाइट से जाते देखा गया। फिर इसके बाद दीपिका और रणवीर को भी जयपर की फ्लाइट के लिए जाते देखा गया। 

25

इतना ही नहीं इसके बाद ब्राह्मास्त्र के डायरेक्टर और रणबीर के दोस्त अयान मुखर्जी को भी मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया था। बताया तो ये भी जा रहा है कि इनसे पहले महेश भट्ट, रिद्धिमा कपूर साहनी और आदर जैन पहले ही रणथंबौर पहुंच चुके हैं। वहीं, करण जौहर को लेकर खबर है कि वो इस समय गोवा में हैं और बुधवार को फ्लाइट से राजस्थान पहुंच रहे हैं। 
 

35

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें इसमें सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि ये सभी सेलिब्रिटीज रणथंबौर के अमन होटल में ठहरे हुए हैं। पहले ऐसा माना जा रहा है था कि ये सभी सेलेब्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए वहां गए हैं, लेकिन रणबीर और आलिया के पूरे परिवार और नजदीकी लोगों की मौजूदगी को देखते हुए लग रहा है कि दोनों परिवार मीडिया की चकौचौंध से दूर शायद सगाई या रोका जैसा फंक्शन करने वाले हैं।  

45

रिपोर्ट्स में इन सभी का यूं इकट्ठा करना सवाल खड़े कर रहा है कि इतने सारे लोग अचानक एक ही जगह पर इकट्ठा क्यों हुए हैं? माना ये भी जा रहा है कि कोई धार्मिक फंक्शन आयोजित किया जाना है।

55

वैसे, इस साल रणबीर और आलिया की शादी होने से रही। दरअसल, इस साल रणबीर के पिता ऋषि कपूर का निधन हुआ है तो ऐसे में उनके घर किसी भी तरह का शुभ काम नहीं किया जा सकता है। अब ये गुपचुप सगाई का प्रोग्राम कर रहे हैं या नहीं ये तो वहीं लोग जानते होंगे। हमें अभी इनकी ऑफिशियली घोषणा का इंतजार करना होगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos