लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब हैं रणबीर कपूर, करियर की 15 फिल्मों में से सिर्फ इतनी ही रही HIT

एंटरटेनमेंट डेस्क. रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म शमशेरा (Shamshera) 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। एक्शन और थ्रिलर से भरपूर इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म को  करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। फिल्म रणबीर के साथ वाणी कपूर (Vaani Kapoor) और संजय दत्त (Sanjay Dutt) लीड रोल में है। आपको बता दें कि शमशेरा रणबीर की 16वीं फिल्म है। लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब रणबीर इसी फिल्म से वापसी कर रहे है। देखना दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर क्या कमाल कर पाती है। बता दें कि हैंडसम और डैशिंग लुक वाले रणबीर ने अपने 15 साल के करियर में करीब 15 फिल्मों में काम किया और इसमें से सिर्फ से 7 फिल्में ही हिट हो पाई। नीचे पढ़ें रणबीर कपूर के करियर और फिल्मों से जुड़ी ये जानकारी...
 

Asianet News Hindi | / Updated: Jul 19 2022, 06:30 AM IST
19
लगातार 4 सालों से पर्दे से गायब हैं रणबीर कपूर, करियर की 15 फिल्मों में से सिर्फ इतनी ही रही HIT

रणबीर कपूर आखिरी बार फिल्म संजू में नजर आए थे, जो 2018 में आई थी। संजय दत्त की बायोपिक में रणबीर ने संजय का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया था। 

29

संजू से पहले आई फिल्म ए दिल है मुश्किल को अगल छोड़ दे तो उन्होंने लगातार 5 फिल्में फ्लॉप दी थी। ये फिल्में हैं बेशरम,  रॉय, बॉम्बे वेलवेट, तमाशा और जग्गा जासूस। 

39

बॉलीवुड के सबसे बड़े खानदान यानी कपूर खानदान से ताल्लुक रखने वाले रणबीर ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म सावरियां से की थी, जो 2007 में आई थी। सोनम कपूर के साथ वाली यह फिल्म सुपरफ्लॉप साबित हुई थी। 40 करोड़ के बजट में यह फिल्म करीब 39 करोड़ ही कमा पाई थी। 

49

2008 में आई फिल्म बचना है हसीनो बॉक्सऑफिस पर एवरेज रही। सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, बिपाशा बशु और मिनिषा लांबा लीड रोल में थे। फिल्म करीब ढाई करोड़ के बजट में इस फिल्म ने 61 करोड़ रुपए की कमाई की। 
 

59

2009 में रणबीर कपूर में वेकअप सिड, अजब प्रेम की गजब कहानी और रॉकेट सिंह आई। इनमें से रॉकेट सिंह कब आई और कब चली गई पता ही नहीं। बाकी दोनों फिल्मों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला।

69

रणबीर कपूर ने 2010 में राजनीति और अंजाना अंजानी फिल्मों में काम किया। इनमें से राजनीति ही ठीक-ठाक रही है, वहीं अंजाना अंजानी फ्लॉप साबित हुई। 2011 में आई फिल्म रॉकस्टार को भी उनकी एवरेज फिल्मों की गिनती में रखा जाता है। 

79

2012-13 में  आई फिल्म बर्फी और ये जवानी है दिवानी ब्लॉकबस्टर साबित हुई। दोनों ने फिल्मों ने बॉक्सऑफिस पर धूम धमाल मचाया। बर्फी ने जहां 112 करोड़ की कमाई की वहीं ये जवानी है दिवानी ने 188 करोड़ रुपए कमाए। 

89

बात उनकी अपकमिंग फिल्मों की करें वे शमशेरा के अलावा अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में पत्नी आलिया भट्ट के साथ नजर आएंगे। इसके अलावा वे लव रंजन की अनटाइटल फिल्म में श्रद्धा कपूर के साथ और एनिमल में रश्मिका मंदाना के साथ नजर आने वाले है। 

99

आपको बता दें कि यशराज के बैनर तले बनी फिल्म जयेशभाई जोरदार और सम्राट पृथ्वीराज बॉक्सऑफिस पर औंधे मुंह गिरी है। बैनर को फिल्म शमशेरा से काफी उम्मीदें है। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म में रणबीर पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे। 

 

ये भी पढ़ें
राजेश खन्ना को नहीं पता था अमिताभ बच्चन की बेइज्जती करना पड़ेगा इतना भारी, धरी रह गई थी सारी अकड़

प्रियंका चोपड़ा के 150 करोड़ वाले आलीशान बंगले की INSIDE PHOTOS, बेडरूम से ज्यादा है बाथरूम

कम नहीं रही प्रियंका चोपड़ा की इश्कबाजी, शादीशुदा तक से लड़ाई आंख, 1 की पत्नी तो पहुंच गई थी धमकाने

आखिर ऐसा क्या है अक्षय कुमार के बेटे में कि उसमें पति राजेश खन्ना की झलक देखती हैं डिंपल कपाड़िया

तो क्या इस वजह से बच्चे पैदा नहीं करना चाहती ये 7 TV एक्ट्रेस, शादी के सालों बाद भी सूनी है गोद

1 बटन पर टीका टॉप पहन आंख मारने वाली एक्ट्रेस ने शेयर किए 7 बेडरूम PHOTOS, फैन्स बोले- So Sexy

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos