आधी रात को पुलिस से मिलने पहुंची 'मर्दानी', मुलाकात कर कह दी इतनी बड़ी बात

Published : Dec 06, 2019, 06:22 PM ISTUpdated : Dec 06, 2019, 06:26 PM IST

मुंबई. रानी मुखर्जी लगातार अपनी फिल्म 'मर्दानी 2' का प्रमोशन कर रही हैं। इसके लिए वे लगातार पुलिस के अधिकारियों से मिल रही हैं ताकि उनके काम और बढ़ते अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक कर सकें। बता दें कि इधर हैदराबाद में वेटरनरी डॉक्टर के साथ दरिंदगी करने वाले चारों अपराधियों का पुलिस द्वारा एनकाउंटर किया गया और दूसरी ओर रानी मुखर्जी गुरुवार रात मुंबई में नाइट पेट्रोलिंग टीम से मिलीं। इतना ही नहीं रानी पुलिस की गाड़ी बैठी भी नजर आईं। इस मुलाकात के बारे में यशराज फिल्म्स ने ट्विटर हैंडल पर फोटो शेयर किए हैं। 

PREV
15
आधी रात को पुलिस से मिलने पहुंची 'मर्दानी', मुलाकात कर कह दी इतनी बड़ी बात
रानी ने कहा, मैं रात में नागरिकों की सुरक्षा के उनके काम को देखने के लिए एक अत्यन्त विशिष्ट पुलिस इकाई रात्रि गश्ती पुलिस टीम से मिली। उनके काम को देखकर मैं चकित रह गई। हमारा परिवार शांति से सो सके या रात के वक्त सफर करने वालों को सुरक्षित महसूस कराने के लिए जिस हद तक वे काम करते हैं, वह वाकई में असाधारण है।
25
रानी ने टीम की लीडर कल्पना सुरवसे से मिलने के बाद कहा- कड़ी निगरानी ही कई सारे अपराधों को रोक सकती है। और मैं अपने देश की पुलिस को सलाम करती हूं कि वह दिन-रात हमारी सुरक्षा करती है।
35
रानी ने कहा, इनके कारण ही हम शांति से रहते हैं। इन सबसे मिलना आंखें खोलने वाला अनुभव रहा है। 12 घंटे के काम की शिफ्ट की बारीकियों को समझने के अलावा उन्होंने महिलाओं के लिए सुरक्षा युक्तियों पर चर्चा की।
45
रानी की अपकमिंग फिल्म मर्दानी 2 के लिए कोटा के पार्षद गोपाल मंडा की तरफ से उनके वकील ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन प्रसून जोशी, यशराज फिल्म के चेयरमैन आदित्य चोपड़ा, फिल्म के डायरेक्टर गोपी पुथरन और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को लीगल नोटिस भेजा है। जिसमें कहा गया है कि 3 दिन में मर्दानी-2 फिल्म से कोटा शहर का नाम हटाया जाए या फिल्म का प्रदर्शन नहीं किया जाए।
55
रानी की फिल्म मर्दानी 2 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में रानी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में नजर आएंगी। कुछ दिन पहले ही फिल्म का ट्रेलर जारी हुआ था।

Recommended Stories