मजाक उड़ने पर रानू मंडल की बेटी ने तोड़ी चुप्पी, बोली- मां को एटिट्यूड की प्रॉब्लम है लेकिन...
मुंबई। रेलवे स्टेशन पर एक गाने से रातोंरात फेमस हुईं रानू मंडल का पिछले दिनों मेकअप की वजह से काफी मजाक उड़ा था। हालांकि बाद में जिस मेकअप आर्टिस्ट ने रानू का मेकअप किया था, उसने इन फोटोज को फेक बताया था। इससे पहले भी रानू के एक फैन ने जब उनसे सेल्फी की गुजारिश की तो वो भड़क गई थीं। बाद में रानू का काफी मजाक बना था। अब हालात ये हैं कि रानू का कोई भी वीडियो आता है तो उस पर मीम्स बनने लगते हैं। इस पूरे मामले पर अब रानू मंडल की बेटी ने चुप्पी तोड़ी है।
बेटी ने माना, मां को है एटिट्यूड की प्रॉब्लम : रानू मंडल की बेटी एलिजाबेथ ने मां को ट्रोल करने के मामले पर कहा- ''मुझे बुरा लगता है, जब इस तरह उनका मजाक उड़ाया जाता है। ये बात सही है कि मेरी मां को एटिट्यूड की प्रॉब्लम है और इसकी वजह से वो अक्सर परेशानी में पड़ जाती है। लेकिन जिस शख्स ने अपनी जिंदगी में इतने दर्द झेले और अब जाकर उसे कामयाबी मिलनी शुरू हुई तो इस तरह उसका मजाक उड़ाया जा रहा है।''
मां को कभी खुद को सजाने-संवारने का मौका नहीं मिला : एलिजाबेथ ने आगे कहा, ''मेरी मां सिंगर है कोई मॉडल नहीं। लोग उसकी मिमिक्री करते हैं, यह बहुत ही गलत है। वो किसी हाई-फाई फैमिली से नहीं बल्कि एक ऐसे परिवार से है, जहां पैसों की तंगी रही। यही वजह है कि उन्हें कभी खुद को संजाने-संवारने या ग्रूम करने का मौका नहीं मिला। वह तो शौकिया ऐसे ही सड़कों पर गाती थी और फिर एक दिन पॉपुलर हो गईं। मां को कभी अपने लुक्स पर ध्यान देने का मौका ही नहीं मिला।''
लता मंगेशकर के गाने से फेमस हुईं रानू : कुछ महीनों पहले पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर एक यात्री ने रानू का वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर डाल दिया था। वीडियो में रानू लता मंगेशकर का गाना 'एक प्यार का नगमा है' गाती नजर आई थीं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हुआ था और रानू रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई थीं।
हिमेश रेशमिया ने दिया मौका : सोशल मीडिया पर वायरल हुए रानू के वीडियो पर जब हिमेश रेशमिया की नजर पड़ी तो उन्होंने अपनी अपकमिंग मूवी 'हैप्पी हार्डी एंड हीर' के लिए दो गाने रिकॉर्ड करवा लिया और वह मशहूर हो गईं।'
रानू मंडल के वायरल हुए वीडियो के चलते ही वो अपनी बेटी से मिल पाई थीं। वे उससे पिछले 10 साल से दूर थीं और उससे किसी भी तरह का संपर्क नहीं था। लेकिन रानू के इस वायरल वीडियो ने मां-बेटी को मिलाने में मदद की। बेटी से मुलाकात के बाद रानू ने कहा था कि ये उनकी दूसरी जिंदगी है, जिसे वे बेहतर बनाने की कोशिश करेंगी।