रानू मंडल की मेकअप वाली वायरल फोटो का सच आया सामने, मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा

मुंबई. कभी रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाकर गुजारा करने वाली रानू मंडल रातों रात सोशल मीडिया सेंसेशन बन गई थीं। अब इन दिनों सिंगर फिर एक बार सुर्खियों में बनी हुई हैं। दरअसल, 2-3 दिनों पहले उनकी ओवर मेकअप में फोटो वायरल हुई थी, जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। अब उस वायरल फोटो का सच सामने आया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 21, 2019 12:04 PM
14
रानू मंडल की मेकअप वाली वायरल फोटो का सच आया सामने, मेकअप आर्टिस्ट ने किया खुलासा
अब इस मामले पर रानू का मेकओवर करने वाली मेकअप आर्टिस्ट संध्या ने अपनी बात रखी है। उन्होंने इस वायरल फोटो का सच एक इंटरव्यू में बताया था। इस फोटो को लेकर उनका कहना था कि जो फोटो वायरल हो रही है, वो फेक है और उसे एडिट किया गया है। किसी ने उस फोटो एडिट करके सोशल मीडिया पर शेयर कर वायरल कर दी। बल्कि असलीयत नहीं कुछ और है उन्होंने रानू के स्किन टोन को ज्यादा गोरा नहीं किया था। उनके टोन से मिलता-जुलता मेकअप ही किया था।
24
इसके साथ ही मेकअप आर्टिस्ट ने ट्रोलर्स को फटकारते हुए कहा कि उनके साथ इवेंट में तीन और मॉडल्स थीं। रानू के साथ उस दिन उनका भी मेकअप हुआ था। रानू ने इन मॉडल्स के साथ रैंप वॉक की थी और वो खुद भी उन्हें लेकर स्टेज पर गई थीं। अगर उम्र ज्यादा है तो इसका मतलब ये नहीं कि वो लोग साड़ी ही पहन सकती हैं, दूसरे कपड़े नहीं पहन सकते। रानू मंडल ने अगर साड़ी और हैवी जूलरी पहन ली थी तो इसका मतलब ये नहीं कि उन्हें ट्रोल किया जाए। फिल्म स्टार भी तो एक टोन, दो टोन मेकअप करते हैं, उन्हें तो कोई कुछ नहीं कहता फिर रानू को ही क्यों ट्रोल किया जा रहा है।
34
बता दें, रानू 15 नवंबर को एक इवेंट में कानपुर गई थीं, जहां, संध्या मेकओवर सैलून की एक ब्रांच की ओपनिंग थी। ऐसे में इवेंट में उन्हें बुलाया गया था और मेकअप किया गया था। इसी इवेंट की तस्वीरें सामने आने के बाद लोगों ने रानू को ट्रोल किया था। ट्रोलर्स ने मेकअप पर सवाल खड़े किए थे।
44
रानू कभी रेलवे स्टेशन पर लता मंगेशकर का गाना गाकर अपना गुजारा करती थीं, वहीं से उनका गाना गाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद वो रातों रात स्टार बन गईं। इसके बाद उन्हें हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में 'तेरी मेरी' सॉन्ग गाने का मौका दिया। अब वो बॉलीवुड स्टार बन गई हैं।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos