फैन पर भड़की रानू मंडल का अब जमकर उड़ रहा मजाक, लोग शेयर कर रहे ऐसे मीम्स

मुंबई। एक महिला फैन के साथ बदतमीजी करने वाले वीडियो के वायरल होने के बाद अब सोशल मीडिया पर रानू मंडल का जमकर मजाक उड़ रहा है। दरअसल, वीडियो में रानू को एक लेडी फैन के छूने पर भड़कते देखा गया था। रानू ने उस महिला से कहा था कि 'तुमने मुझे छुआ कैसे, मैं अब एक सेलेब्रिटी हूं।' यह वीडियो वायरल होने के बाद रानू मंडल को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 6, 2019 5:09 PM
15
फैन पर भड़की रानू मंडल का अब जमकर उड़ रहा मजाक, लोग शेयर कर रहे ऐसे मीम्स
क्या था वीडियो में : दरअसल, वायरल वीडियो में रानू एक मार्केट में खरीदारी करती दिख रही है, तभी एक महिला फैन रानू को हाथ से पकड़कर उनसे सेल्फी की गुजारिश करती हैं। लेकिन रानू सेल्फी लेने की बजाए महिला पर भड़क जाती है। रानू कहती हैं कि 'ऐसे हाथ लगाना, क्या है ये? मुझे ऐसे पकड़कर क्यों खींचा?' रानू का रिएक्शन देख महिला फैन सिर्फ मुस्कराकर रह जाती है।
25
हिमेश रेशमिया ने दिया रानू को मौका : रेलवे स्टेशन पर 'इक प्यार का नगमा' गाने से फेमस हुईं रानू मंडल को हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म में गाने का मौका दिया। इसमें रानू ने 'तेरी मेरी कहानी' गाना गाया है। हिमेश ने खुद इस गाने की रिकॉर्डिंग का वीडियो शेयर किया था। यह गाना रिकॉर्ड होते ही सुपरहिट हो गया और लोग इसे खूब सुन रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस गाने को रिकॉर्ड करने के लिए हिमेश ने रानू मंडल को अच्छी-खासी फीस ऑफर की थी।
35
कभी ऐसे पेट भरती थीं रानू मंडल : बता दें कि रानू पश्चिम बंगाल के राणाघाट रेलवे स्टेशन पर गाना गाकर किसी तरह अपना पेट भरती थीं। रानू ने एक इंटरव्यू में बताया था कि गाने के बदले कोई उन्हें पैसे तो कोई बिस्किट का पैकेट या फिर कोई खाने की चीज दे देता था। बस इसी से वो अपना पेट भर लेती थीं। रानू की किस्मत तब पलटी, जब एक शख्स ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस वीडियो में लता मंगेशकर की आवाज में गाए गाने 'एक प्यार का नगमा है' को गा रही थीं।
45
रानू मंडल पर बनेगी बायोपिक : फिल्ममेकर ऋषिकेश मंडल ने राून की लाइफ पर बायोपिक बनाने की बात कही है। इसके लिए नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित बंगाली एक्ट्रेस सुदीप्ता चक्रवर्ती को अप्रोच किया गया है। इस बात को कफंर्म करते हुए सुदीप्ता चक्रवर्ती ने मीडिया को बताया है कि उन्हें ये फिल्म ऑफर हुई है, हालांकि अभी तक उन्हें मूवी की स्क्रिप्ट मिलनी बाकी है। एक्ट्रेस ने कहा कि वे स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही तय कर पाएंगी की फिल्म में काम करें या नहीं। रानू की बायोपिक का नाम 'प्लेटफॉर्म सिंगर रानू मंडल' होगा।
55
ऋषिकेश मंडल ने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने रानू से और उनके परिवार वालों से मुलाकात की है। रानू अपनी लाइफ के उन हिस्सों को फिल्म में नहीं लाना चाहती हैं, जो उन्हें दुख देते हों। इसके साथ ही स्क्रिप्ट राइटिंग के दौरान मेकर ने रानू की बेटी से मुलाकात की और सिंगर के जीवन से जुड़ी अहम बातें जानने की कोशिश की।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos