Ranveer singh ने 6 पैक एब्स की फोटो डाल चौंकाया, फैन्स ने पूछा- अब किसकी तैयारी है

Published : Sep 20, 2021, 06:47 PM ISTUpdated : Sep 20, 2021, 06:50 PM IST

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर Ranveer singh अपने फैंशन सेंस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन सोमवार को उन्होंने शर्टलेस होकर कुछ तस्वीरें पोस्ट की। 3 घंटे के अंदर ही पोस्ट पर 6 हजार से ज्यादा कमेंट्स आ गए।  Instagram पर उनके फैन्स ने खूब तारीफ की। लेकिन कुछ Instagram यूजर्स ने उनसे कई मजेदार सवाल पूछे। एक यूजर ने पूछा सर आपकी कितनी गर्लफ्रेंड हैं। ऐसे ही एक यूजर ने पूछा कि सर जी आपका लहंगा कहां है। वहीं एक यूजर ने पूछा अब 6 पैक एब्स के साथ किसकी तैयारी चल रही है। गले में काला धागा पहने मस्कुलर अंदाज में रणवीर सिंह...  

PREV
15
Ranveer singh ने 6 पैक एब्स की फोटो डाल चौंकाया, फैन्स ने पूछा- अब किसकी तैयारी है

Ranveer singh ने एक के बाद एक तीन फोटो शेयर किए। फोटो के साथ उन्होंने लिखा #MondayMotivation। तस्वीर में दिख रहा है कि रणवीर ने अपनी दाड़ी और बाल बढ़ा रखे हैं। 

25

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह ने ये लुक किसी किसी फिल्म के लिए नहीं बल्कि एक ऐड के लिए रखा है। प्रोटीन और न्यूट्रीशन प्रोडक्ट बेचने वाली कंपनी के लिए उन्होंने ये लुक लिया है। 
 

35

बेयर ग्रिल्स (Bear Grylls) ने फोटो देखकर कहा, Looking ripped brother! मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने भी कमेंट्स किए।
 

45

इससे पहले रणवीर सिंह ने व्हाइट शर्ट और सिंपल हेयर स्टाइल में फोटो शेयर की थी। रणवीर का सिंपल लुक देखकर यूजर्स को भरोसा ही नहीं हो रहा था। उन्होंने कहा था कि तबीयत ठीक है ना। 

55

रणवीर सिंह इन दिनों करण जौहर के डायरेक्शन में बन रही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट हैं। इसके अलावा रणवीर सिंह 83 में  दिखाई देंगे।

ये भी पढ़े- ऐसा बाप जो अपनी ही बेटी से करना चाहता था शादी, सरेआम किया Kiss भी, जानें कौन है ये, जो रहा विवादों में

ये भी पढ़े- Celebs Spotted: सरेआम ब्रा दिखाने के बाद अब अधखुली पैंट पहने दिखी ये एक्ट्रेस, गॉर्जियस दिखी कमल हासन की बेटी

ये भी पढ़े- इस हीरोइन ने सलमान खान को दिए अपनी जिंदगी के 10 साल, लेकिन जब इसके साथ पकड़ा रंगे हाथ तो उठाना पड़ा ये कदम

Recommended Stories