इवेंट के दौरान जब रणवीर अपनी डांस परफाॅर्मेस पूरी करने के बाद रुके तो करण जौहर अपने रूमाल से उनका पसीन पोंछते नजर आए। उन्हें ऐसा करते हुए देख इवेंट में मौजूद सभी ने करण के केयरटेकिंग नेचर की तारीफ की। बता दें कि करण इन दिनों रणवीर को अपनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में डायरेक्ट कर रहे हैं।