कभी एक-दूसरे की शक्ल देखना तक पसंद नहीं करती थीं 90 के दशक की ये 2 एक्ट्रेस, अब यूं दिखा अपनापन : PHOTOS

मुंबई। बॉलीवुड की हीरोइनों के बीच मनमुटाव और कैटफाइट होना आम बात है। फिर चाहे वो आज के दौर की एक्ट्रेसेस हों या 90 के दशक की खूबसूरत हीरोइनें। ऐसी ही दो एक्ट्रेस हैं रवीना टंडन (Raveena Tandon)  और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), जिनके बीच का मनमुटाव जगजाहिर हैं। यहां तक कि एक दौर ऐसा भी था, जब ये दोनों एक्ट्रेस एक-दूसरे की शक्ल देखना तक पसंद नहीं करती थीं। लेकिन हाल ही में दोनों को जिस तरह गले मिलते देखा गया, उससे कोई भी अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पा रहा है। आखिर कहां और क्यों करीब आईं शिल्पा-रवीना..

Asianet News Hindi | Published : Sep 1, 2021 1:00 PM IST / Updated: Sep 02 2021, 10:42 AM IST
18
कभी एक-दूसरे की शक्ल देखना तक पसंद नहीं करती थीं 90 के दशक की ये 2 एक्ट्रेस, अब यूं दिखा अपनापन : PHOTOS

दरअसल, शिल्पा शेट्टी की कट्टर दुश्मन रवीना टंडन हाल ही में डांस रियलिटी शो 'सुपर डांसर' चैप्टर 4 में पहुंचीं। शिल्पा इस शो की जज हैं। शो के सेट से शिल्पा और रवीना की एक ऐसी फोटो सामने आई है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है। 

28

इस तस्वीर को फोटो जर्नलिस्ट विरल भयानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फोटो में रवीना टंडन और शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) एक दूसरे को गले लगाती नजर आ रही हैं। बता दें कि जल्द ही ये दोनों शो में किसी गाने साथ डांस करती नजर आएंगी। इनका अपनापन देख लग ही नहीं रहा कि कभी इनके बीच तकरार थी।

38

बता दें कि शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के झगड़े की मुख्य वजह एक्टर अक्षय कुमार थे। दरअसल, इन दोनों के साथ ही अक्षय कुमार कभी रिलेशनशिप में थे। कहते हैं कि पहले अक्षय रवीना को डेट कर रहे थे, लेकिन इसी बीच उनका अफेयर शिल्पा शेट्टी से भी हो गया था। अक्षय ने दोनों से ही शादी का वादा कर लिया था। 

48

दरअसल, 1994 में आई फिल्म 'मोहरा' में काम करने के दौरान अक्षय और रवीना करीब आए थे। दोनों सीरियस रिलेशनशिप में थे और कहा तो ये भी जाता है कि इन्होंने सगाई तक कर ली थी। अक्षय के प्यार में रवीना ने फिल्में साइन करना भी बंद कर दी थीं। वो उनके साथ घर बसाना चाहती थीं। 

58

हालांकि, अक्षय कुमार नहीं चाहते थे कि रवीना से अफेयर या सगाई की खबरें लोगों तक पहुंचें क्योंकि अक्षय को अपनी फीमेल फैंस को खोने का डर लगा रहता था। कुछ समय तक रवीना-अक्षय के बीच सब ठीक चलता रहा, लेकिन इसी बीच पता चला कि अक्षय कुमार रवीना के साथ ही साथ शिल्पा शेट्टी के साथ भी रिलेशन में हैं। 
 

68

अक्षय कुमार ने शिल्पा शेट्टी से शादी करने का वादा किया था। लेकिन शिल्पा को पता चला गया था कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे हैं। ब्रेकअप के बाद शिल्पा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अक्षय ने उनका यूज किया और मतलब निकलने के बाद उन्हें छोड़ दिया। हालांकि, अब दोनों के बीच रिश्ते सामान्य हैं। 

78

बता दें कि अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन डिप्रेशन में चली गई थीं। दोनों ने साथ में 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996), 'दावा' (1997), 'कीमत' (1998), 'बारूद' (1998) 'पुलिस फोर्स' (2004) और 'आन' (2004) जैसी फिल्मों में काम किया है। रवीना टंडन ने बाद में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी कर ली। अब रवीना के साथ अक्षय के रिश्ते भी नॉर्मल हो चुके हैं। 

88

वहीं, शिल्पा शेट्टी ने भी अक्षय कुमार से ब्रेकअप के कुछ सालों बाद बिजनेसमैन राज कुंद्रा से शादी कर ली। शिल्पा शेट्टी के दो बच्चे हैं। शिल्पा शेट्टी ने अक्षय कुमार के साथ 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' (1994), 'इंसाफ' (1997), 'जानवर' (1999), 'धड़कन' (2000) जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। अब शिल्पा के साथ भी अक्षय के रिश्ते सामान्य हैं। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos