बता दें कि अक्षय कुमार से ब्रेकअप के बाद रवीना टंडन डिप्रेशन में चली गई थीं। दोनों ने साथ में 'मोहरा', 'खिलाड़ियों का खिलाड़ी' (1996), 'दावा' (1997), 'कीमत' (1998), 'बारूद' (1998) 'पुलिस फोर्स' (2004) और 'आन' (2004) जैसी फिल्मों में काम किया है। रवीना टंडन ने बाद में बिजनेसमैन अनिल थडानी से शादी कर ली। अब रवीना के साथ अक्षय के रिश्ते भी नॉर्मल हो चुके हैं।