Published : Jan 11, 2021, 06:06 PM ISTUpdated : Jan 12, 2021, 11:26 AM IST
मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। अभी भी कई लोग रोज इस वायरस का शिकार हो रहे हैं। हालांकि, सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए अहम कदम उठा रही है। महामारी के बीच जहां कई लोग घरों में कैद है वहीं कई लोगों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने-अपने काम पर लौट आए हैं। ऐसे में सेलेब्स से जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सेलेब्स अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट की शूटिंग और इंटरव्यूज देने में भी बिजी है। अपकमिंग फिल्म केजीएफ 2 (kgf 2) के टीजर रिलीज हुआ। इस फिल्म में साउथ स्टार यश (yash) के साथ संजय दत्त (sanjay dutt) भी लीड रोल में हैं। वहीं, फिल्म में रवीना टंडन (raveena tondon) भी नजर आएंगी। हाल में रवीना ने अपने करियर और खुद के द्वारा की गी गलतियों पर बात की। उन्होंने इंटरव्यू में कई सारी बातों को खुलासा किया।
रवीना टंडन इन दिनों हिमाचल प्रदेश में अपने अपकमिंग फिल्म की शूटिंग कर रही है। रवीना ने इस दौरान बताया कि उन्होंने अपने करियर में सबसे बड़ी गलती क्या की है।
27
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रवीना ने कहा- मैंने अपने करियर में खूब मेहनत की है। इन सबके बावजूद शायद मैंने अपने करियर का सही मतलब नहीं समझा। इसके अलावा मुझे कई धोखे भी लगे।
37
उन्होंने बताया- मैं कहना चाहूंगी कि मुझे किसी भी चीज का दुख नहीं है। चीजें जैसे-जैसे मेरे लिए बदलती गई मैं खुश होती गई। अब मैं पहले से ज्यादा फोकस हो गई हूं।
47
रवीना जब कॉलेज में पढ़ती थी तब उन्होंने मॉडलिंग शुरू की थी। उन्होंने एड गुरु प्रहलाद कक्कड़ के साथ कुछ मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे। जब मैं प्रहलाद कक्कड़ के साथ इंटर्नशिप कर रही थी, तब लोगों ने मुझसे कहा कि मैं कैमरे के पीछे क्या कर रही हूं। खुलकर कैमरे के सामने एक्टिंग क्यों नहीं करती।
57
बता दें कि रवीना ने अपने करियर की शुरुआत सलमान खान के साथ फिल्म पत्थर के फूल से की थी। फिल्म हिट रही थी। इसके लिए रवीना को फिल्मफेयर न्यू फेस का अवार्ड भी मिला था। रवीना की गिनती भी उन एक्ट्रेसेस में की जाती है जिन्होंने तीनों खान यानी शाहरुख, आमिर और सलमान के साथ काम किया।
67
रवीना एक्टिंग के साथ-साथ अपने लव अफेयर को लेकर भी काफी सुर्खियों में रही। अक्षय कुमार के साथ उनके अफेयर लंबा चला। कहा तो ये बी जाता है कि दोनों ने मंदिर में सगाई तक कर ली थी। हालांकि, जब रवीना को पता चला कि अक्षय उन्हें धोखा दे रहे है तो उन्होंने उनसे रिश्ता तोड़ लिया। उनका नाम अजय देवगन से भी जुड़ा।
77
रवीना ने अपने करियर में क्षत्रिय, परंपरा, दिलवाले, लाडला, अंदाज अपना-अपना, आतिश, मोहरा, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, आंटी नं. वन, दूल्हे राजा, बड़े मियां छोटे मियां, शूल, सत्ता जैसी कई फिल्मों में काम किया। वे आखिरी बाद 2017 में फिल्म शब में नजर आई थी।