लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं रवीना तो मुस्लिम शख्स ने किया ट्रोल, मिला करारा जवाब

Published : Sep 08, 2019, 03:24 PM IST

मुंबई. रवीना टंडन हाल ही में लालबाग के राजा के दर्शन करने के लिए गई थीं। इसकी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक कुछ फोटोज शेयर की है। इसके साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है, 'लालबागचा राजा मुंबई को तबाही से किसी भी तरह से बचाएं और सभी जंगलों को भी।'

PREV
14
लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचीं रवीना तो मुस्लिम शख्स ने किया ट्रोल, मिला करारा जवाब
इनकी इस फोटो पर मुस्लिम यूजर्स भड़क गए और तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा,' ये सही तरीका नहीं है आपको इस्लाम जरूर पढ़ना चाहिए और मुस्लिम से कहना चाहिए कि वो आपकी मुंबई के लिए प्रार्थना करें।' इसके अलावा इसी तरह से कई यूजर्स भी हैं जो भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।
24
इसके साथ ही एक हिंदू यूजर ने ट्रोलर्स पर पलटवार किया है। उसने लिखा, 'ये पाकिस्तानी मुस्लिम किस सोच के हैं जो कि और धर्म की इज्जत नहीं करते, इनके धर्म ने इन्हें यही सिखाया है।'
34
बहरहाल, रवीना टंडन इन दिनों टीवी रिएलिटी शो 'नच बलिए 9' में बतौर जज नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी खुशखबरी दी है कि वे जल्द ही नानी बनने वाली हैं, जिसकी खुशी में उन्होंने बेटी छाया के लिए बेबी शॉवर पार्टी रखी थी।
44
दरअसल, रवीना ने 1995 में दो बेटियों छाया और पूजा को गोद लिया था। उन्होंनें 22 फरवरी 2004 को फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर अनिल थडानी से शादी की थी। दोनों की 14 साल की बेटी राशा और 11 साल का बेटा है।

Recommended Stories