जब आमिर खान की एक हरकत से आगबबूला हुईं जूही ने ले लिया था जिंदगी का बड़ा फैसला

मुंबई। आमिर खान, जूही चावला और काजोल-अजय देवगन की सुपरहिट फिल्म 'इश्क' को 22 साल पूरे हो चुके हैं। 28 नवंबर, 1997 को रिलीज हुई इस फिल्म को काफी पसंद किया गया था। हालांकि शूटिंग के दौरान सेट पर जूही चावला आमिर खान की एक हरकत से इतनी भड़क गई थीं कि उन्होंने फिर कभी आमिर के साथ काम न करने की कसम खा ली थी। बता दें कि आमिर और जूही ने 1988 में आई सुपरहिट फिल्म 'कयामत से कयामत तक' में भी साथ काम किया है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 28, 2019 7:44 PM
16
जब आमिर खान की एक हरकत से आगबबूला हुईं जूही ने ले लिया था जिंदगी का बड़ा फैसला
आमिर की इस हरकत से भड़क गई थीं जूही : फिल्म 'इश्क' (1997) के सेट की बात करें तो आमिर ने जूही के साथ एक भद्दा मजाक किया था। दरअसल, हुआ ये था कि फिल्म के सेट पर आमिर ने जूही से कहा कि उन्हें ज्योतिष विद्या आती है और वे अपना हाथ दिखाएं। इस पर जूही ने जैसे ही आमिर को हाथ दिखाया तो वो उनके हाथ पर थूक कर भाग गए थे।
26
जूही ने फिल्म की शूटिंग करने से भी कर दिया था मना : आमिर की इस हरकत से जूही आग बबूला हो गई थीं। उन्हें आमिर का मजाक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और वो फौरन सेट छोड़कर चली गई थीं। इतना ही नहीं, जूही ने उस वक्त फिल्म की शूटिंग तक करने से मना कर दिया था।
36
जब जूही ने खाई आमिर के साथ काम न करने की कसम : हालांकि, बाद में जूही ने 'इश्क' की शूटिंग तो पूरी की, लेकिन दोबारा आमिर के साथ कभी काम न करने की कसम भी खाई। दोनों की आपस में 5-6 साल बात तक नहीं हुई। हालांकि 5-6 साल बाद खुद जूही ने ही पहले आमिर से बात करना शुरू की थी।
46
पहले भी आमिर ने किया था जूही से मजाक : फिल्म 'तुम मेरे हो' (1990) की शूटिंग के दौरान भी आमिर ने जूही को सांप पकड़ा दिया और उनके करीब आने की कोशिश करने लगे। ये देख जूही डर गईं और सेट से ही भाग गई थीं। हालांकि, तब सबकुछ नॉर्मल हो गया था।
56
जूही ने दोबारा कभी आमिर के साथ नहीं की फिल्म : 1997 में आई फिल्म 'इश्क' के बाद आमिर खान और जूही चावला ने किसी भी फिल्म में साथ काम नहीं किया। बता दें कि दोनों ने फिल्म 'कयामत से कयामत तक' (1988), 'लव, लव, लव' (1989), 'तुम मेरे हो' (1990), 'दौलत की जंग' (1992), 'हम हैं राही प्यार के' (1993), 'आतंक ही आतंक' (1995), 'इश्क' (1997) फिल्म में साथ काम किया। इनमें से 5 फिल्में फ्लॉप रही थीं।
66
फिल्म 'कयामत से कयामत तक' के एक सीन में जूही चावला के साथ आमिर खान।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos