रीना रॉय के जैसी क्यों दिखती हैं उनके Ex-बॉयफ्रेंड की बेटी ? एक्ट्रेस ने खुद बताई असली वजह

एंटरटेनमेंट डेस्क. गुजरे जमाने की पॉपुलर एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) 66 साल की हो गई हैं। 7 जनवरी 1957 को मुंबई, महाराष्ट्र में जन्मी रीना रॉय ने शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) के साथ 'कालीचरण', 'भूख' और 'विश्वनाथ' जैसी फिल्मों में काम किया था। दोनों के बीच अफेयर भी रहा है। लेकिन इन सबसे ज्यादा चर्चा में रहती हैं शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha), जिनकी शक्ल रीना रॉय से काफी मिलती है। खुद सोनाक्षी इस तुलना पर भड़क चुकी हैं, लेकिन रीना रॉय ने एक बातचीत के दौरान इसकी वजह बताई। नीचे की स्लाइड्स में पढ़िए रीना रॉय के अनुसार सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल उनसे क्यों मिलती है...
 

Gagan Gurjar | Published : Jan 7, 2023 3:23 PM IST
18
रीना रॉय के जैसी क्यों दिखती हैं उनके Ex-बॉयफ्रेंड की बेटी ? एक्ट्रेस ने खुद बताई असली वजह

जब रीना रॉय से कहा गया कि सोनाक्षी सिन्हा की शक्ल उनसे काफी मिलती है तो उन्होंने कहा, "वही ना, ये जिंदगी के इत्तेफाक होते हैं। जीतू जी (जीतेंद्र) की मां और मेरी मां बिल्कुल जुड़वां बहनें लगती हैं।"

28

रीना रॉय को बड़ा ब्रेक शत्रुघ्न सिन्हा स्टारर फिल्म 'कालीचरण' से मिला था, जो 1976 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और इसके बाद दोनों की दूसरी फिल्म 'विश्वनाथ' भी हिट रही थी। इसके बाद रीना रॉय का वह दौर आया, जब हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर उन्हें अपनी फिल्म में लेना चाहते थे। 

38

जिस वक्त रीना ने पहली बार शत्रुघ्न सिन्हा के साथ काम किया, उस वक्त वे महज 19 साल की थीं और शत्रुघ्न से 11 साल छोटी हैं। जब दोनों ने दूसरी फिल्म साथ में साइन की तो उनकी नजदीकियां बढ़ गईं। 

48

दोनों को अक्सर साथ देखा जाने लगा। यहां तक कि रीना की मां को जब संदेह हुआ तो उन्होंने उन्हें शत्रुघ्न को ज्यादा अटेंशन ना देने की हिदायत दी, लेकिन उन्होंने इसे नजरअंदाज़ कर दिया।

58

1981 में जब सभी लोग अंदाजा लगा रहे थे कि रीना रॉय और शत्रुघ्न सिन्हा की शादी हो जाएगी, तभी शत्रुघ्न ने पूनम चंडीरमानी से शादी कर सबको चौंका दिया। लेकिन पूनम से शादी करने के बाद भी शत्रुघ्न ने रीना से बात करना बंद नहीं किया। 

68

एक वक्त आया, जब रीना ने शत्रुघ्न को चेतावनी दी कि वे उनके प्रति सीरियस नहीं होते हैं तो वे 8 दिन के अंदर शादी कर लेंगी। 

78

बाद में रीना को आहसास हो गया कि शत्रुघ्न से शादी करने का उनका सपना कभी पूरा नहीं हो सकता। इसलिए उन्होंने अपने कदम पीछे ले लिए और फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर मोहसिन खान से शादी कर ली।

88
Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos