अंकिता को जवाब देते हुए शिबानी ने लिखा, 'कल रात अंकिता लोखंडे द्वारा पोस्ट किए गए लेटर का जवाब, पितृसत्ता की इस प्रिंसेस ने खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते की दिक्कतों को तो कभी नहीं हल किया। वो केवल दो सेकंड का फेम चाहती है और वो लगातार रिया को इस वजह से टारगेट कर रही है क्योंकि वो खुद सुशांत के साथ अपने रिश्ते में आई दिक्कतों के साथ डील नहीं कर पाई थी। उसे ऐसा करने के लिए कहा जा रहा है और उसकी पहचान उजागर करना बेहद जरूरी है।