रिया चक्रवर्ती का भाई है पार्टी करने का शौकीन, सुशांत की जिंदगी में बहन के आते ही मानो लग गई थी लॉटरी

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस में रिया के भाई शोविक चक्रवर्ती, सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा सहित दो ड्रग पेडलर्स को एनसीबी ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को 10 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने शोविक को गिरफ्तार किया। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद से ही उनकी गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उनका परिवार शक के घेरे में है। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 5, 2020 7:48 AM IST
18
रिया चक्रवर्ती का भाई है पार्टी करने का शौकीन, सुशांत की जिंदगी में बहन के आते ही मानो लग गई थी लॉटरी

रिया चक्रवर्ती का भाई शोविक अभी 24 साल का है। शोविक का जन्म बेंगलुरु में 28 अगस्त, 1996 को हुआ था। शोविक के पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती आर्मी में डॉक्टर थे जिसकी वजह से वो कई जगहों पर रहे। शोविक की शुरुआती पढ़ाई अंबाला के आर्मी स्कूल में हुई। रिया की स्कूलिंग भी यहीं से हुई है।

28

कुछ सालों बाद शोविक की फैमिली मुंबई आ गई और शोविक ने यहां के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, माहिम से आगे की पढ़ाई जारी रखी। शोविक फाइनेंस की पढ़ाई के लिए विदेश जाना चाहता था, पर वो नहीं जा सका।

38

हालांकि रिया जब सुशांत के साथ लिव इन में आईं तो शोविक की मानो लॉटरी लग गई। सितंबर 2019 में रिया ने सुशांत राजपूत के पैसों से दो कंपनियां शुरू कीं, जिसका डायरेक्टर उन्होंने अपने 23 साल के भाई शोविक को बना दिया।

48

ये दो कंपनियां फ्रंट इंडिया फाउंडेशन फॉर वर्ल्ड और विविड रेज रियलटी प्राइवेट लिमिटेड हैं।
 

58

24 साल का शोविक पार्टी करने का शौकीन है। शोविक के सोशल मीडिया अकाउंट पर देखें तो उनकी ज्यादातर फोटो दोस्तों के साथ पार्टी एन्जॉय करते हुए मिलती हैं।

68

कुछ साल पहले तक गोवा और मुंबई में पार्टी करने वाले शोविक सुशांत की लाइफ में बहन रिया के आने के बाद से इटली और लंदन की ट्रिप पर दोस्तों के साथ जाते थे।

78

शोविक जमीला कलकत्तावाला नाम की किसी मॉडल को डेट कर रहे हैं। इसका खुलासा तब हुआ था, जब सुशांत और रिया की एक पुरानी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इन फोटो में शोविक जमीला के साथ नजर आ रहे थे।

88

बता दें कि 14 जून को सुशांत राजपूत मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उसके बाद से ही रिया चक्रवर्ती शक के दायरे में हैं। रिया से फिलहाल सीबीआई, ईडी और नारकोटिक्स ब्यूरो पूछताछ कर रहे हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos