सुशांत के वकील ने कहा, रिया नहीं कर रही जांच में सहयोग; सवालों के जवाब नहीं दिए तो होगी गिरफ्तार

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की संदिग्ध मौत और उनके खाते से 15 करोड़ रुपए की हेराफेरी के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस जांच में सहयोग नहीं कर रही हैं। कभी वो बीमारी का बहाना बना रही हैं तो कभी किसी सवाल के जवाब में कह रही हैं कि उन्हें कुछ याद नहीं है। रिया ने सुशांत के खाते से पैसे निकालने के आरोप को भी गलत ठहराया है। रिया के मुताबिक, उन्होंने 7 फिल्में की हैं और इन्हीं से पैसा कमाया है। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 7, 2020 2:35 PM IST / Updated: Aug 07 2020, 08:42 PM IST

18
सुशांत के वकील ने कहा, रिया नहीं कर रही जांच में सहयोग; सवालों के जवाब नहीं दिए तो होगी गिरफ्तार

वहीं, सुशांत के पिता केके सिंह के वकील विकास सिंह का कहना है कि अगर रिया सवालों से बचने की कोशिश करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने कहा, जब रिया ने पूछताछ के लिए आगे आने का फैसला किया है तो सभी सवालों के जवाब ठीक से देने होंगे। अगर वो ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है।

28

रिया चक्रवर्ती से ईडी ने 5 साल के इनकम टैक्स का रिकॉर्ड दिखाने के लिए कहा है। कुछ और कागजात मांगे गए थे, जिसके लिए उनके भाई शोविक को दो घंटे की पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था। 

38

शोविक कागजात के साथ दोबारा वहां पहुंचे और रिया के साथ ही रहे। रिया और शोविक के अलावा सुशांत की पूर्व मैनेजर श्रुति मोदी को भी ईडी ऑफिस पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

48

ईडी से पूछताछ में रिया ने उल्टे सुशांत की फैमिली पर ही गंभीर आरोप लगा दिए। उनका दावा है कि सुशांत के फैमिली मेंबर्स उनके इंश्योरेंस और बाकी संपति को हासिल करने के लिए दबाव बना रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, रिया ने यह भी कहा कि सुशांत का परिवार एक्टर पर उनसे अलग होने का दबाव बना रहा था। सुशांत के जीजा कई महीनों से एक बड़ी साजिश रचने में जुटे थे। सुशांत ने जो भी पैसा खर्च किया अपनी समझ से किया।

58

ईडी ने रिया को 7 अगस्त को पूछताछ के लिए बुलाया था। लेकिन वे इससे बचना चाहती थीं। उन्होंने ईडी से पूछताछ टालने की गुजारिश की थी। उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में उनकी याचिका पर फैसला आने तक उनके बयान न लिए जाएं। हालांकि, उनकी इस अर्जी को ठुकरा दिया गया था। 
 

68

गुरुवार को सीबीआई ने सुशांत केस में 6 आरोपियों और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है। इनमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाई शोविक चक्रवर्ती, मां संध्या चक्रवर्ती, उनके बिजनेस मैनेजर सेमुअल मिरांडा, पर्सनल मैनेजर श्रुति मोदी और अन्य शामिल हैं।

78

इससे पहले, सुशांत के पिता केके सिंह ने 25 जुलाई को पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ उनके बेटे के साथ धोखाधड़ी करने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया था। सुशांत के परिवार ने रिया पर एक्टर के अकाउंट से 15 करोड़ रुपए निकालने का आरोप लगाया था।

88

बता दें कि 14 जून को बांद्रा स्थित फ्लैट में सुशांत राजपूत की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। तब से अब तक मुंबई पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी। हालांकि सुशांत के पिता ने न्याय के लिए पटना में एफआईआर दर्ज कराई और इसके बाद बिहार पुलिस ने मामले को अपने हाथ में लिया। अब इस मामले में ईडी और सीबीआई भी जांच कर रहे हैं। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos