गंगा में विसर्जित हुईं करीना की बुआ की अस्थियां, नंदा फैमिली के साथ अभिषेक ने की पूजा

मुंबई. अमिताभ बच्चन की समधन और ऋषि कपूर की बहन ऋतु नंदा के अंतिम संस्कार की सभी विध‍ियां गुरुवार को पूरी की गई। मामा अभ‍िषेक बच्चन के साथ ऋतु नंदा के पोते अगस्त्य और पोती नव्या नवेली नंदा ने हरिद्वार के वीआईपी घाट पर दादी की अस्थ‍ियों को विर्सजित किया।

Asianet News Hindi | Published : Jan 16, 2020 11:31 AM IST

18
गंगा में विसर्जित हुईं करीना की बुआ की अस्थियां, नंदा फैमिली के साथ अभिषेक ने की पूजा
दादी की अस्थि विसर्जन के साथ अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य और नातिन नव्या ने अंतिम संस्कार की सारी विधियां पूरी की। इस दौरान उनके साथ मामा अभिषेक बच्चन पूजा में शामिल हुए।
28
दादी की अस्थि का विसर्जन करने भी नव्या और अगस्त्य मामा अभिषेक के साथ हरिद्वार के वीआईपी घाट पर पहुंचे थे। यहां पर तीनों ने साथ में विसर्जन के सभी नियमों को पूरा किया।
38
हालांकि, सामने आई फोटोज में इस पूरी विधि और विधान के समय ऋषि कपूर नहीं दिखे। जबकि ऋतु नंदा उनकी बहन थीं।
48
बता दें, ऋ‍तु नंदा का निधन 14 जनवरी की देर रात लगभग 1 बजे दिल्ली में हुआ था। उनके समध‍ि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया के जरिए इसकी जानकारी दी थी।
58
ऋतु नंदा का अंतिम संस्कार दिल्ली में किया गया। उनकी अंतिम विदाई में अमिताभ बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ पहुंचे थे।
68
ऋतु नंदा के निधन के पीछे की वजह उनकी कैंसर की बीमारी बताई जा रही है। उन्हें इस बीमारी के बारे में 2013 में पता चला था और तभी से उनका इलाज चल रहा था।
78
ऋतु नंदा एंटरप्रेन्योर और लाइफ इंश्योरेंस बिजनेस से जुड़ी थीं। ऋतु नंदा का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है। दरअसल, उनके नाम एक दिन में 17 हजार पेंशन पॉलिसी बेचने का रिकॉर्ड है।
88
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos