जिस फिल्म में लीड हीरो था अजय देवगन का साला, उसी में चंद सेकंड की झलक दिखा स्टार बन गए थे अक्षय

मुंबई। विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना जल्द ही फिल्म 'सब कुशल मंगल' में नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल जनवरी में रिलीज हो रही है। फिल्म में अक्षय खन्ना खुद से 21 साल छोटी लड़की से शादी की जुगाड़ लगाते नजर आएंगे। वैसे रियल लाइफ की बात करें तो 44 साल के अक्षय खन्ना ने 22 साल पहले 1997 में आई फिल्म 'हिमालय पुत्र' से करियर शुरू किया था। इसी साल आई प्रोड्यूसर पहलाज निहलानी की फिल्म ‘भाई-भाई’ के एक गाने में उन्होंने कुछ मिनट का डांस किया था। इस गाने के लिए अक्षय को कोई क्रेडिट नहीं दिया गया। हालांकि इस फिल्म में बतौर लीड रोल काजोल के चचेरे भाई सम्राट मुखर्जी को लॉन्च किया गया, लेकिन एक गाने में अपनी झलक दिखा, अक्षय खन्ना आज उनसे कहीं बड़े स्टार बन चुके हैं।   

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2019 12:36 PM IST / Updated: Dec 05 2019, 06:37 PM IST

15
जिस फिल्म में लीड हीरो था अजय देवगन का साला, उसी में चंद सेकंड की झलक दिखा स्टार बन गए थे अक्षय
इस गाने में नजर आए थे अक्षय खन्ना : 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'भाई-भाई' से रानी मुखर्जी, काजोल के कजिन और शरबानी मुखर्जी के भाई सम्राट मुखर्जी को लॉन्च किया गया था। इनके अलावा एक और एक्टर मानेक बेदी भी इसी से लॉन्च हुए थे। हालांकि फिल्म के एक 'तेरा नाम लूंगा हल्लू हल्लू' में छोटी सी झलक दिखाकर भी अक्षय खन्ना बड़े स्टार बन गए पर जिन्हें जोर-शोर से लॉन्च किया गया उन्हें अब कोई जानता तक नहीं।
25
छोटे होकर भी बड़े भाई से ज्यादा उम्र के लगते हैं अक्षय : अक्षय के भाई राहुल खन्ना भी एक्टिंग करते हैं, लेकिन उन्हें भी अक्षय जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिल पाई। अक्षय और उनके भाई राहुल खन्ना को देखकर लगता है कि अक्षय उम्र में उनसे बड़े हैं। लेकिन हकीकत ये है कि अक्षय खन्ना राहुल से 3 साल छोटे हैं। दरअसल, अक्षय एक्टिंग में पहले आए और वो पॉपुलर भी ज्यादा हैं। अक्षय ने जहां, 1997 में करियर शुरू किया वहीं उनके बड़े भाई राहुल की डेब्यू फिल्म 1999 में आई फिल्म 'अर्थ' है।
35
कभी अक्षय खन्ना पर था करीना का क्रश : करीना कपूर जब टीनएजर थीं तो अक्षय पर उनका क्रश था। यहां तक कि करीना कई बार अक्षय को देखकर शरमा जाती थीं। करीना ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था- “मेरे और लोलो (करिश्मा) के बीच 6 साल का अंतर है। मैं बचपन में उनके साथ शूटिंग पर जाती थी और हम लोग सेट पर अपने पसंदीदा स्टार्स को देखकर पागल हो जाते थे। उस वक्त मेरा अक्षय खन्ना पर क्रश था। वो जब भी मेरे आसपास होते थे तो मैं सिर से लेकर पांव तक ब्लश करने लगती थी। बाद में करीना ने अक्षय के साथ हलचल, 36 चाइना टाउन जैसी फिल्मों में काम किया।
45
इस वजह से अक्षय खन्ना ने नहीं की शादी : अक्षय खन्ना ने 2017 में एक इंटरव्यू के दौरान शादी न करने की वजह बताई थी। अक्षय के मुताबिक, मैं कमिटमेंट नहीं कर सकता और इसी वजह से मैं लंबे समय तक किसी एक रिलेशनशिप में नहीं रह सकता। अक्षय के मुताबिक, ज्यादातर लोगों को लंबे वक्त तक एक ही रिलेशनशिप में रहना अच्छा लगता है लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि जब मन करे एक रिलेशनशिप से दूसरी में जाने की फ्रीडम होनी चाहिए। अक्षय का मानना है कि दो लोगों को रिलेशनशिप में तभी तक रहना चाहिए, जब तक कि वो एक-दूसरे से खुश हों।
55
'ताल' में शाहरुख की जगह ऐसे हुई थी अक्षय की एंट्री : सुभाष घई की फिल्म 'ताल' में अक्षय खन्ना ने करोड़पति शख्स के बेटे मानव मेहता का रोल प्ले किया था। दरअसल, इस फिल्म की प्लानिंग सुभाष घई ने 1995 में ही शुरू कर दी थी और तब यह फिल्म 'शिखर' नाम से बननी थी। यहां तक कि फिल्म का एक गाना 'करिये न कोई वादा किसी से' पहले ही रिकॉर्ड हो चुका था। इस फिल्म में पहले शाहरुख खान, जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित को कास्ट किया गया था। हालांकि इसी बीच उनकी फिल्म 'त्रिमूर्ति' फ्लॉप हो गई और इसके बाद सुभाष घई ने फिल्म की कास्ट बदलकर इसमें शाहरुख की जगह अक्षय खन्ना के अलावा अनिल कपूर और ऐश्वर्या को ले लिया।
Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos