'सड़क 2' के ट्रेलर को मिले 1 करोड़ से ज्यादा डिसलाइक, बना दुनिया का तीसरा सबसे नापसंद किया जाने वाला वीडियो

मुंबई। महेश भट्ट की फिल्म 'सड़क 2' के ट्रेलर को रिलीज हुए 5 दिन हो गए हैं। महज 5 दिनों में ही इस फिल्म का ट्रेलर दुनिया के सबसे ज्यादा नापसंद किए जाने वाले वीडियोज की लिस्ट में टॉप 3 में पहुंच गया है। सड़क 2 के ट्रेलर को अब तक एक करोड़ से ज्यादा लोग डिसलाइक कर चुके हैं। इसके पहले यानी दूसरे नंबर पर सिंगर जस्टिन बीबर का बेबी सॉन्ग वीडियो है। इसे 11.6 मिलियन यानी एक करोड़ 16 लाख लोगों ने डिसलाइक किया है। अभी दुनिया का मोस्ट डिसलाइक वीडियो है यूट्यूब का 2018 का रिवाइंड वीडियो। इसे यूट्यूब ने खुद पोस्ट किया है। इसे सबसे ज्यादा 18.2 मिलियन यानी अब तक 1 करोड़ 82 लाख लोगों ने डिसलाइक किया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2020 9:40 AM IST

19
'सड़क 2' के ट्रेलर को मिले 1 करोड़ से ज्यादा डिसलाइक, बना दुनिया का तीसरा सबसे नापसंद किया जाने वाला वीडियो

बता दें कि इंडिया में यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा नापंसद किए जाने वाले वीडियोज में सड़क 2 का ट्रेलर पहले नंबर पर है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म के ट्रेलर का जमकर विरोध कर रहे हैं। 

29

दरअसल, लोगों की इस फिल्म से कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन सुशांत राजपूत की मौत के बाद से ही लोग नेपोटिज्म (भाई-भतीजावाद) को लेकर महेश भट्ट और उनकी बेटी आलिया पर भड़के हुए हैं। शायद इसी बात का असर फिल्म के ट्रेलर की नाराजगी के रूप में सामने आया है।

39

इससे पहले 'सड़क 2' के ट्रेलर को सिर्फ 24 घंटे में 5.7 मिलियन (57 लाख) डिसलाइक्स मिल गए थे। ट्रेलर को नापसंद करने वाली वजहों पर गौर करें तो इसमें सबसे बड़ी वजह कॉफी विद करन से आलिया का वो वायरल वीडियो है, जिसमें वे कहती हैं कि मैं सुशांत को मारना चाहूंगी।

49

इसके अलावा महेश भट्‌ट और रिया चक्रवर्ती का कनेक्शन, वायरल फोटोज और रिया के रहस्यों का सामने आना भी इस फिल्म के ट्रेलर को नापसंद किए जाने की सबसे बड़ी वजहों में से एक है। 

59

पूजा भट्‌ट का कंगना रनोट पर पलटवार करना भी इसकी एक वजह माना जा रहा है। इसके साथ ही आलिया की मां सोनी राजदान का सीएए और एनआरसी के सपोर्ट में ट्वीट करना भी हो सकता है। 

69

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही महेश भट्ट के वायरल वीडियो और फोटोज से लोगों का गुस्सा भड़का हुआ है। इतने अधिक डिसलाइक्स मिलना किसी भी फिल्म के लिहाज से अच्छी बात नहीं है। फिल्म 27 अगस्त को हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है।

79

फिल्म में संजय दत्त, आलिया भट्ट, पूजा भट्ट और आदित्य रॉय कपूर अहम भूमिकाओं में हैं। ये सभी स्टार फिल्म इंडस्ट्री के फैमिली बैकग्राउंड वाले हैं। आलिया भट्ट और पूजा इस फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट की बेटी हैं, तो खुद महेश भट्ट और फिल्म के प्रोड्यूसर मुकेश भट्ट आपस में भाई हैं।

89

भट्ट ब्रदर्स के पिता नानाभाई भट्ट अपने जमाने के बड़े सिनेमाटोग्राफर में से एक थे। वहीं संजय दत्त सुनील दत्त और नरगिस दत्त के बेटे हैं, तो आदित्य रॉय कपूर जाने-माने फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर के भाई और विद्या बालन के देवर हैं।

99

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद अमेरिका में रहने वाले उनके जीजा विशाल कीर्ति ने ट्विटर पर नेपोमीटर लॉन्च किया था। नेपोमीटर के जरिए नेपोटिज्म वाली फिल्मों को न देखने की अपील की गई थी। नेपोमीटर के जरिए फिल्म 'सड़क 2' को नेपोटिज्म के पैमाने पर 98% नेपोटिस्टिक फिल्म माना गया था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos