पति सैफ और बेटे तैमूर संग केक काटकर 'बेबो' ने सेलिब्रेट की शादी की सातवीं सालगिरह: PHOTOS

Published : Oct 17, 2019, 11:14 AM IST

मुंबई. बॉलीवुड में 'सैफीना' के नाम से पॉपुलर सैफ-करीना की जोड़ी ने 2012 में 16 अक्टूबर को शादी की थी। शादी के सात बीत चुके हैं लेकिन इनके बीच प्यार आज भी वैसा ही बरकरार है। इनकी जोड़ी को आज हर कोई पसंद करता है। 16 अक्टूबर को दोनों ने अपनी शादी की एनिवर्सरी साथ में मनाई, जिसकी फोटोज फिल्म इंडस्ट्री की 'बेबो' ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। 

PREV
14
पति सैफ और बेटे तैमूर संग केक काटकर 'बेबो' ने सेलिब्रेट की शादी की सातवीं सालगिरह: PHOTOS
इस दौरान पति सैफ, बेटा तैमूर, बहन करिश्मा कपूर समेत परिवार के कुछ लोग ही सैफ-करीना की प्राइवेट पार्टी का हिस्सा बने थे।
24
करीना ने सैफ और बेटे के साथ चॉकलेट केक काटा। इस दौरान एक्ट्रेस सालगिरह को लेकर काफी एक्साइटेड लग रही थीं।
34
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो करीना-सैफ फिल्म 'टशन' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के नजदीक आए थे। इसके बाद लंबे समय तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया था।
44
शादी के 4 साल बाद 2016 में सैफ-करीना के जीवन में तैमूर आए, जो कि किसी स्टार से कम नहीं है। 3 साल की उम्र में उनकी फैन फॉलोइंग किसी स्टार की तरह ही है।

Recommended Stories