कभी ऐसी दिखती थी सैफ अली खान की बेटी, एक बीमारी की वजह से हो गई थी ये हालत, 96 किलो था वजन


मुंबई. सारा अली खान, कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लव आजकल 2 में नजर आएंगी। 14 फरवरी को रिलीज होने वाली फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। फिल्म में सारा बेहद ग्लैमरस और बोल्ड लुक में नजर आईं है। लेकिन आपको बता दें कि सारा पहले ऐसी नहीं थी। फिल्मों में आने से पहले वे बेहद मोटी थी। उनका वजन 96 किलो था। वैसे सारा का वजन एक बीमारी की वजह से बढ़ा था। इतना ही नहीं उन्हें पिज्जा खाना भी बेहद पसंद था। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2020 3:52 PM / Updated: Jan 22 2020, 12:04 PM IST
17
कभी ऐसी दिखती थी सैफ अली खान की बेटी, एक बीमारी की वजह से हो गई थी ये हालत, 96 किलो था वजन
सारा ने 'कॉफी विद करन' में बताया था कि वे मोटी होने के बावजूद एक्ट्रेस बनना चाहती थीं। उन्होंने यह भी बताया था कि बचपन में उनके मोटापे का बड़ा कारण PCOD (फ्रॉम पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम) थी। ये एक तरह की बीमारी है जो महिलाओं में होने वाली एक हार्मोनल प्रॉब्लम है। हॉर्मोनल चेंजेस की वजह से यह बीमारी छोटी उम्र की लड़कियों में भी देखने को मिलती है। सारा की मानें तो वे अब भी इसी बीमारी से जूझ रही हैं।
27
फैट से फिट होने की लिए सारा ने कड़ी मेहनत की है। सारा ने न केवल अपनी डाइट पर कंट्रोल किया बल्कि जिम को अपनी रेगुलर हैबिट में लेकर आईं।
37
रिपोर्ट्स की मानें तो योग और कत्थक डांस ने भी उन्हें ब्यूटीफुल लुक देने में मदद की। बता दें कि फैट से फिट हुईं सारा की पहली स्टनिंग फोटो अप्रैल 2016 में वायरल हुई थी। सारा ने डायरेक्टर अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड डेब्यू किया था।
47
सारा ने एक इंटरव्यू में बताया था कि ये सब तब शुरू हुआ जब मैं ग्रेजुएशन के लिए न्यूयॉर्क पहुंची। कॉलेज शुरू हुआ तब मेरा वजन ठीक 96 किलो था। मैं तब सिर्फ पढ़ाई में ध्यान लगाती थी और सिर्फ पढ़ना ही चाहती थी। लेकिन पढ़ाई खत्म होने से ठीक एक साल पहले मुझे लगा कि अब वजन का कुछ करना चाहिए और मैंने ठान लिया कि अब पतला होना है। मैं पिज्जा से सलाद पर आ गई और आलस की जगह कसरत को दे दी।
57
सारा ने बताया था- 'न्यूयॉर्क में फिटनेस से जुड़ी कई सारी क्लासेस थीं। वहां फंक्शनल ट्रेनिंग से लेकर बॉक्सिंग और साइकलिंग के कई विकल्प थे। लेकिन मेरा वजन बहुत ज्यादा था इसलिए मैं हेवी वर्कआउट नहीं कर सकती थी। इसलिए मैंने साइकलिंग, वॉकिंग और ट्रेडमिल पर दौड़ना शुरू किया। इससे मेरा वजन कम होना शुरू हुआ और शरीर को मेहनत करने की आदत हो गई।'
67
सारा बोली थी - बाद में मैंने कसरत के रूटीन में इजाफा किया और हैवी वर्कआउट्स को जगह दी। बॉक्सिंग, कार्डियो और फंक्शनल ट्रेनिंग को बढ़ा दिया। मैं हर रोज एक से डेढ़ घंटे वर्कआउट करने लगी। मैं सिर्फ रविवार को वर्कआउट नहीं करती थी।
77
सारा के वर्कफ्रंट की बात करें तो इम्तियाज अली निर्देशित लव आजकल की सीक्वल में नजर आएंगी। इस फिल्म में उनके अपोजिट कार्तिक आर्यन हैं। फिल्म के पहले पार्ट में उनके पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण लीड रोल में थे। इसके अलावा सारा वरुण धवन के साथ फिल्म कुली नंबर वन में नजर आएंगी।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos