मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) की वेब सीरिज 'तांडव' (tandav) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप के बाद अब यूपी में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के फौरन बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए लिखा- लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही 'तांडव' से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। तांडव को लेकर आरोप हैं कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके खिलाफ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली फिल्म नहीं इसका विरोध रिलीज से पहले किया जा रहा है।