सैफ की 'तांडव' को लेकर इसलिए मचा बवाल, अक्षय-सलमान सहित इनकी फिल्में भी रिलीज से पहले पड़ी पचड़े में

मुंबई. सैफ अली खान (saif ali khan) की वेब सीरिज 'तांडव' (tandav) की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। फिल्म पर हिंदू देवी-देवताओं के अपमान के आरोप के बाद अब यूपी में लखनऊ की हजरतगंज कोतवाली में अमेजन प्राइम इंडिया की ओरिजिनल कंटेंट हेड अरुणा पुरोहित, सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्ण मिश्रा और लेखक गौरव सोलंकी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के फौरन बाद सीएम योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने आरोपियों को चेतावनी देते हुए लिखा- लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जल्दी ही 'तांडव' से जुड़े आरोपियों की गिरफ्तारी होगी। तांडव को लेकर आरोप हैं कि इसमें हिंदू देवी-देवताओं को गाली देते दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके खिलाफ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। बता दें कि यह पहली फिल्म नहीं इसका विरोध रिलीज से पहले किया जा रहा है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 18, 2021 12:54 PM IST / Updated: Jan 20 2021, 10:00 AM IST
110
सैफ की 'तांडव' को लेकर इसलिए मचा बवाल, अक्षय-सलमान सहित इनकी फिल्में भी रिलीज से पहले पड़ी पचड़े में

वैसे, आपको बता दें कि सैफ की तांडव से पहले अक्षय कुमार की लक्ष्मी, सलमान खान की दबंग 3, दीपिका पादुकोण की पद्मावत, सारा अली खान की केदारनाथ सहित कई फिल्में विवाद मे फंस चुकी है। 

210

अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी रिलीज से पहले ही विवाद में फंस गई थी। हिंदू संगठन ने फिल्म को लेकर लव जेहाद का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं फिल्म की कास्ट, क्रू और प्रमोटर्स के खिलाफ शिकायत पत्र सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को सौंपा था। फिल्म के नाम लक्ष्मी बॉम्ह को लेकर भी खूब विवाद हुआ था। हिंदू सेना ने मांग की थी कि अगर फिल्म का टाइटल नहीं बदला गया तो इसका बायकॉट किया जाएगा। 

310

अजय देवगन की फिल्‍म तान्‍हाजी: द अनसंग वॉरियर भी रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई थी। राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड ने फिल्‍म के मेकर्स से कहा था कि वे फिल्‍म से जुड़े बेसिक फैक्‍ट्स को ठीक करें और इतिहास या उसके किरदारों को गलत तरीके से न दिखाएं। इसके अलावा संभाजी ब्रिगेड ने भी ट्रेलर में दिखाए गए कुछ सीन्‍स पर डायरेक्‍टर से स्पष्टीकरण मांगा था। 

410

फिल्म दबंग 3 का टाइटल ट्रैग 'हुड़ हुड़ दबंग..' में सलमान के पीछे साधु-संत गिटार लिए नाचते-गाते नजर आए थे। इसको लेकर लोगों ने कहा कि इसमें साधु-संतों का अपमान हुआ है और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।

510

फिल्म पद्मावत में रानी पद्मावती के सम्मान को लेकर करणी सेना ने विरोध किया था। इतना ही नहीं फिल्म रिलीज से पहले डायरेक्टर संजयलीला भंसाली को कुछ सीन्स बदलने पड़े थे और फिल्म का नाम भी चेंज करना पड़ा था। करणी सेना के लोगों ने फिल्‍म के सेट पर तोड़फोड़ की, भंसाली पर हमला किया और दीपिका पादुकोण तक को धमकी दी थी।

610

सिंधु घाटी सभ्यता पर डायरेक्‍टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्‍म मोहनजो दारो का जब ट्रेलर रिलीज हुआ था, तब खूब विवाद हुआ था। इस फिल्‍म पर आरोप लगा था कि इसमें हड़प्‍पा संस्कृति से जुड़े इतिहास और तथ्‍यों से छेड़छाड़ की कोशिश की गई है। इसके अलावा फिल्‍म वैदिक युग और सिंधु घाटी सभ्यता को लेकर भी क्‍लियर नहीं है।

710

फिल्म बाजीराव मस्तानी पर मस्तानी के वंशजों ने इस बात को लेकर आपत्ति जताई थी कि इसमें उनके किरदार को लेकर सच नहीं बताया था। वहीं, पेशवा बाजीराव प्रथम के वंशजों ने आरोप लगाया कि फिल्‍म में मराठा योद्धा, उनकी पत्‍नी काशीबाई और मस्‍तानी को दिखाते हुए तथ्‍यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। वहीं, फिल्‍म के गाने 'पिंगा' पर काशीबाई के वंशजों ने कहा कि उनके कद की एक महिला ने कभी भी सार्वजनिक नृत्य में भाग नहीं लिया। 

810

डायरेक्‍टर आशुतोष गोवारिकर की फिल्‍म जोधा अकबर को लेकर करणी सेना ने घटनाओं के ऐतिहासिक चित्रण में हेरफेर करने के लिए फिल्म की आलोचना की थी। कई जगह फिल्‍म के खिलाफ प्रदर्शन हुए जिसके बाद इसे मध्‍य प्रदेश, उत्‍तर प्रदेश, हरियाणा और उत्‍तराखंड जैसे राज्‍यों में बैन कर दिया गया।

910

केदारनाथ को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म में किसिंग सीन और हिंदू-मुस्लिम हीरो-हीरोइन को लेकर बवाल मचाया था। उत्तराखंड में विश्व हिंदू परिषद ने फिल्म को हिंदुओं की आस्था पर कुठाराघात बताते हुए इसका टाइटल बदलने की मांग की थी।

1010

अजय देवगन की फिल्‍म द लीजेंड ऑफ भगत सिंह को भी लोगों ने क्रिटिसाइज किया था। लोगों को एक सीन में काफी आपत्ति थी, जिसमें भगत सिंह रूस का महिमामंडन करते हैं और लेनिन पर आधारित एक किताब पढ़ते हुए दिखते हैं। विवादों के बाद फिल्‍म से कई सीन्‍स हटाने को कहा गया था। इसमें वह पार्ट भी शामिल था जिसमें स्वतंत्रता सेनानी को फांसी देते दिखाया गया था।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos