पटौदी पैलेस में फुर्सत के पल बिताते हैं सैफ, लग्जरी पैलेस में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग

मुंबई. अजय देवगन, सैफ अली खान और काजोल स्टारर पीरियड ड्रामा फिल्म 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' का ट्रेलर मंगलवार को रिलीज हुआ। ट्रेलर धमाकेदार है। तानाजी के रोल में अजय देवगन जहां इंप्रेस कर रहे है वहीं, उदय भान के किरदार सैफ अली खान ने ट्रेलर में जान डाल दी है। सैफ द्वारा बोले गए डायलॉग्स बेहतरीन है और सोशल मीडिया पर उनके रोल की जमकर तारीफ हो रही हैं। आपको बता दें कि इस फिल्म की शूटिंग से पहले सैफ अपने  हरियाणा स्थित इब्राहिम कोठी यानी पटौदी पैलेस में फुर्सत के पल बिताने गए थे। उस वक्त सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज वायरल हुई थी। फिल्म 'तानाजी' का निर्देशन ओम राउत ने किया है। फिल्म 10 जनवरी 2020 को रिलीज होगी।

Asianet News Hindi | Published : Nov 19, 2019 6:29 PM
17
पटौदी पैलेस में फुर्सत के पल बिताते हैं सैफ, लग्जरी पैलेस में हो चुकी है कई फिल्मों की शूटिंग
गुड़गांव, हरियाणा से 26 किलोमीटर दूर पटौदी में ये व्हाइट कलर का पैलेस है।
27
इस महल को बने अभी करीब 84 साल हुए हैं। पैलेस का निर्माण 1935 में 8वें नवाब और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने कराया था। इसकी कीमत करीब 800 करोड़ बताई जाती है।
37
इस पैलेस में 150 रूम हैं और 100 से ज्यादा नौकर काम करते थे, लेकिन अब वो बात नहीं है।
47
महल को जहां इफ्तिखार अली हुसैन सिद्दीकी ने बनवाया तो वहीं उनके बेटे और 9वें नवाब मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी ने विदेशी आर्किटेक्ट की मदद से इसका रिनोवेशन कराया था। यहां कई बड़े ग्राउंड, गैरेज और घोड़ों के अस्तबल हैं।
57
2003 में मंसूर अली खान की मां साजिदा सुल्तान की मौत के बाद उन्हें सरकारी बंगला छोड़ना पड़ा। उसके बाद नवाब पटौदी पत्नी शर्मिला टैगौर के साथ इस महल में रहने लगे थे।
67
पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें 'मंगल पांडे', 'वीर-जारा', 'रंग दे बसंती', 'लव' जैसी फिल्में शामिल हैं।
77
मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में स्थित कब्रगाह में दफनाया गया था।
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos