सैफ ने किया खुलासा, बोले- गाने की शूटिंग के बीच सरोज खान ने कही थी ऐसी बात, दंग रह गए थे सभी

मुंबई. कोरोना की दहशत अभी भी बनी हुई है। इस वायरस की चपेट में कई लोग आ चुके हैं और कइयों की मौत भी हो चुकी है। भारत में भी इस महामारी से लोग परेशान है। यहां भी रोज लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं। हालांकि, देश में अब लॉकडाउन की जगह अनलॉक शुरू हो गया है। आमजनों की तरह ही बॉलीवुड सेलेब्स भी जरूरत के हिसाब से ही घर से बाहर निकल रहे है। ऐसे में सेलेब्स में जुड़े कई कहानी-किस्से, थ्रोबैक फोटोज, वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसी बीच सैफ अली खान का एक इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने सरोज खान को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि डांस सीखाने के दौरान सरोज का बिहेवियर कैसा होता था।

Asianet News Hindi | Published : Jul 6, 2020 6:35 AM IST / Updated: Jul 08 2020, 10:09 AM IST

17
सैफ ने किया खुलासा, बोले- गाने की शूटिंग के बीच सरोज खान ने कही थी ऐसी बात, दंग रह गए थे सभी

सैफ अली खान ने वेटरन कोरियग्राफर सरोज के साथ बिताए हुए पलों को याद किया है। उन्होंने कहा उनका काम करने का अपना तरीका था। वह रिहर्सल के दौरान कलाकारों को डांट देती थीं। 

27

सैफ ने बताया- मैं एक बार हैदराबाद में देर रात एक रोमांटिक गाना शूट कर रहा था और एक्ट्रेस को एक्स्प्रेशन देने में थोड़ी परेशानी हो रही थी। 

37

ऐसे में सरोज जी माइक पर चिल्लाते हुए बोलीं, सेक्स! यह सेक्स है! क्या आपने कभी सेक्स नहीं किया है? वो परफॉर्मेंस के बीच हमारी बेइज्जती भी करती थीं। 

47

सैफ का कहना है कि उनके करियर पर सरोज का गहरा प्रभाव है और उनका काम करने की नैतिकता बहुत ही मजबूत थी। वह रिहर्सल के दौरान अगर एक्प्रेशन ठीक नहीं होते थे, तो डांट देती थीं। उन्होंने सुपरहिट सॉन्ग 'ओले ओले' पर भी साथ काम किया, जिसने उन्हें डांसिंग का स्टार बना दिया था।

57

एक किस्सा शेयर करते हुए उन्होंने बताया- 'मास्टरजी को अच्छी तरह से पता था कि किस एक्टर पर कौन-सा स्टेप सूट होता है। एक गाने के लिए उन्होंने मुझसे एक हफ्ते तक रिहर्सल कराई और फिर उन्होंने मुझे पूरी यूनिट के सामने एक ही बार में उसे परफॉर्म करवाया। 

67


'परफॉर्म करने के बाद मैं हांफने लगा तो उन्होंने मुझे कहा -अच्छा, अब ये सब भूल जाओ। अब जब तुम इस गाने पर आसानी से डांस कर पा रहे हैं, तो चलो हम कुछ और बेहतर करने की कोशिश करते हैं'।
 

77

सैफ ने कहा- इस हिट गाने को वो एक अलग ही मुकाम पर ले गईं थीं। मैंने इस गाने को कई बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर परफॉर्म किया होगा। मैं इस गाने के लिए हमेशा 'मास्टरजी का शुक्रगुजार रहूंगा। मेरे लिए ये एक बहुत बड़ी उपलब्धि थी क्योंकि मुझे वाकई में डांस नहीं आता था।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos